India vs England Rajkot: भारत ने इंग्लैंड को राजकोट में बुरी तरह हराया. टीम इंडिया ने टेस्ट सीरीज के तीसरे मुकाबले में 434 रनों से जीत दर्ज की. इस मुकाबले के चौथे दिन दिलचस्प नजारा देखने को मिला. यशस्वी जायसवाल और सरफराज खान पारी घोषित हुए बिना ही पवेलियन लौट रहे थे. इनके साथ इंग्लैंड के प्लेयर्स भी लौट रहे थे. लेकिन इस बीच रोहित शर्मा पवेलियन से ही वापसी का इशारा करते हैं. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है.


दरअसल मुकाबले के चौथे दिन यशस्वी ने दोहरा शतक जड़ा. उन्होंने 236 गेंदों का सामना करते हुए नाबाद 214 रन बनाए. यशस्वी की इस पारी में 14 चौके और 12 छक्के शामिल रहे. यशस्वी के दोहरे शतक के बाद ड्रिंग्स ब्रेक लिया गया. यशस्वी को लगा कि कप्तान दोहरे शतक का इंतजार कर रहे थे. इस वजह से वे सरफराज के साथ पवेलियन लौटने लगे. इस बीच रोहित ने वापस जाने का इशारा किया. इतना ही नहीं यशस्वी और सरफराज के साथ इंग्लैंड के खिलाड़ी भी लौट रहे थे. बेन डकेट तो ड्रेसिंग रूम की सीढ़ियों तक पहुंच गए थे.


यशस्वी की बात करें तो उन्होंने लगातार दूसरे टेस्ट मैच में दोहरा शतक लगाया है. यशस्वी ने विशाखापट्टनम टेस्ट की पहली पारी में 209 रन बनाए थे. वे दूसरी पारी में 17 रन बनाकर आउट हो गए थे. इसके बाद उन्होंने राजकोट में दोहरा शतक लगाया. यशस्वी पहली पारी में 10 रन बनाकर आउट हो गए थे. लेकिन दूसरी पारी में नाबाद 214 रन बनाए.


बता दें कि टीम इंडिया ने इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की सीरीज में 2-1 की बढ़त बना ली है. इंग्लैंड ने सीरीज का पहला मैच जीत लिया था. इसके बाद टीम इंडिया ने लगातार दो मैच जीते. अब चौथा मैच रांची में 23 फरवरी से खेला जाएगा.






यह भी पढ़ें : IND vs ENG: रोहित ने अश्विन को लेकर कही दिल जीत लेने वाली बात, फैमिली इमरजेंसी के मामले पर दी प्रतिक्रिया