IND vs WI: 'मेरे चयन की खबर सुन पिताजी की आंखों में आ गए थे आंसू', यशस्वी जायसवाल ने बताया कैसा था परिवार का रिएक्शन
India vs West Indies: वेस्टइंडीज दौरे पर टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टीम में युवा बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल को मौका मिला है. WTC फाइनल में जायसवाल रिजर्व खिलाड़ी के तौर पर टीम के साथ थे.
Yashasvi Jaiswal, India vs West Indies: वेस्टइंडीज दौरे के लिए 23 जून को टेस्ट और वनडे सीरीज के लिए भारतीय टीम का एलान किया गया था. 2 मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए टीम में बाएं हाथ के युवा बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल को भी जगह मिली है. वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) फाइनल मुकाबले में जायसवाल को टीम के साथ रिजर्व खिलाड़ी के तौर पर जोड़ा गया था. अब टेस्ट टीम में चयन होने के बाद यशस्वी ने पहली बार अपनी और परिवार की प्रतिक्रिया के बारे में खुलकर बात की है.
यशस्वी जायसवाल ने अपने चयन के कुछ समय बाद ही पीटीआई को दिए बयान में बताया कि जब मेरे चयन की खबर मेरे पिता को मिली तो वह रोने लगे थे. अभी मैं अपनी मां से नहीं मिला हूं, कुछ समय के बाद मैं उनसे भी मिलने जाऊंगा.
विंडीज सीरीज की तैयारियों के लिए यशस्वी जायसवाल को दौरे पर रवाना होने से पहले बेंगलुरु स्थित राष्ट्रीय क्रिकेट अकादमी में अगले कुछ दिनों तक समय बिताना है. इसको लेकर जायसवाल ने कहा कि टीम में चयन होने के बाद मैं काफी अच्छा महसूस कर रहा हूं. मैं अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने की कोशिश करूंगा. मैं उत्साहित जरूर हूं, लेकिन मैदान पर खुद को साबित भी करना चाहता हूं. टीम में चयन होने के बाद आपको थोड़ी बेचैनी होती है, लेकिन यह अच्छा अहसास भी है.
सीनियर खिलाड़ियों से काफी कुछ सीखा
अपनी तैयारियों को लेकर यशस्वी जायसवाल ने आगे कहा कि उन्होंने इस दौरे की तैयारी को लेकर कप्तान रोहित शर्मा, विराट कोहली और अजिंक्य रहाणे से बात की है. सबसे बातचीत में एक चीज जो सामने आई वह यह कि मुझे अपनी चीजों को आसान रखने की कोशिश करनी होगी. मैंने इन सभी से काफी कुछ सीखा है. लेकिन जब आप मैदान पर खेल रहे होते हैं तो चीजें आपको ही करनी होती हैं.
यह भी पढ़ें...
Watch: फील्डिंग टीम की गलती से रन आउट हुए बल्लेबाज! देखें सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो