IND vs WI: कभी पेड़ पर चढ़कर देखा आईपीएल मैच, अब टीम इंडिया के लिए खेलेगा यह बल्लेबाज
Yashasvi Jaiswal: कोच ने बताया कि एक बार वह आजाद मैदान के पास एक बड़े पेड़ के ऊपर चढ़ गए, ताकि वह वहां से आईपीएल मैच देख सके, लेकिन अब यह खिलाड़ी टीम इंडिया की जर्सी में दिखेगा.
Yashasvi Jaiswal Story: भारतीय टीम वेस्टइंडीज दौरे पर टेस्ट मैचों के अलावा वनडे और टी20 सीरीज खेलेगी. वहीं, इस दौरे के लिए टीम इंडिया का एलान कर दिया गया है. भारतीय टेस्ट टीम में युवा बल्लेबाज यशस्वी जयसवाल को जगह मिली है. इससे पहले यशस्वी जयसवाल ने आईपीएल और घरेलू क्रिकेट में खासा प्रभावित किया है. अब यह खिलाड़ी टीम इंडिया की जर्सी में दिखेगा. लेकिन क्या आप यशस्वी जयसवाल की लाइफ और संघर्ष के बारे में जानते हैं? दरअसल, इस खिलाड़ी के लिए यहां तक का सफर किसी फिल्मी कहानी से कम नहीं है.
किसी फिल्म से कम नहीं है यशस्वी जयसवाल की कहानी...
इंडियन एक्सप्रेस की खबर के मुताबिक, एक वक्त यशस्वी जयसवाल के पास रहने के लिए घर नहीं था, वह टेंट में रहते थे. साथ ही यशस्वी जयसवाल पानीपुरी बेचने का काम करते थे. इसके बाद इस खिलाड़ी ने आईपीएल और घरेलू क्रिकेट में शानदार बल्लेबाज का नजारा पेश किया. नतीजतन, अब वह भारतीय क्रिकेट टीम के लिए खेलते नजर आएंगे. बहरहाल, वेस्टइंडीज सीरीज के लिए चयन होने के बाद यशस्वी जयसवाल के कोच ज्वाला सिंह ने एक वाक्या साझा किया है.
जब पेड़ पर चढ़कर देखा आईपीएल मैच...
यशस्वी जयसवाल के कोच ज्वाला सिंह ने कहा कि एक बार मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में आईपीएल मैच खेला जा रहा था. इस मैच को देखने के लिए यशस्वी जयसवाल पास के आजाद मैदान के पास एक बड़े पेड़ के ऊपर चढ़ गए, ताकि वह वहां से आईपीएल मैच देख सके. ज्वाला सिंह कहते हैं कि इसके बाद मैंने यशस्वी जयसवाल से कहा कि एक दिन तुम वानखेड़े स्टेडियम में लाइट के अंडर खेलोगे. बहरहाल, अब यह खिलाड़ी वेस्टइंडीज दौरे पर टीम इंडिया की जर्सी में नजर आएगा. इससे पहले आईपीएल 2023 सीजन में यशस्वी जयसवाल ने बेहतरीन बल्लेबाजी का नजारा पेश किया था.
ये भी पढ़ें-