Watch: यशस्वी जायसवाल के अजब-गजब शॉट देखकर खुश हुए द्रविड़, वायरल हो रहा बैटिंग कोच का रिएक्शन
Yashasvi Jaiswal IND vs ENG: यशस्वी जायसवाल ने राजकोट में शतक के दौरान कई दिलचस्प शॉट खेले. उनका एक शॉट देखकर बैटिंग कोच विक्रम राठौर खूब खुश हुए.
Yashasvi Jaiswal IND vs ENG: यशस्वी जायसवाल ने एक बार फिर से फैंस का दिल जीत लिया है. उन्होंने भारत और इंग्लैंड के बीच राजकोट में खेले जा रहे टेस्ट मुकाबले में शतक जड़ा. यशस्वी ने दूसरी पारी में 133 गेंदों का सामना करते हुए 104 रन बनाए. यशस्वी ने शतकीय पारी के दौरान कई दिलचस्प शॉट खेले. उन्होंने एक जैसा शॉट खेला कि इसे देखकर बैटिंग विक्रम राठौर खूब खुश हुए. वहीं पास बैठे हेड कोच राहुल द्रविड़ के चेहरे पर भी मुस्कान आ गई.
दरअसल टीम इंडिया की दूसरी पारी के दौरान इंग्लैंड की ओर से रेहान अहमद 33वें ओवर में बॉलिंग कर रहे थे. उन्होंने ऑफ-स्टम्प की लाइन में एक बॉल फेंकी. जायसवाल ने बिना चूके रिवर्स स्वीप शॉट खेला और गेंद बाउंड्री लाइन के पार जा पहुंची. जायसवाल ने रेहान के इस ओवर में दो चौके लगाए. उन्होंने दूसरा चौका भी रिवर्स स्वीप के जरिए ही लगाया. जायसवाल के ये शॉट देखकर बैटिंग कोच विक्रम राठौर खूब खुश हुए. हेड कोच द्रविड़ के चेहरे पर भी मुस्कान आ गई. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने इसका वीडियो भी शेयर किया है.
टीम इंडिया ने तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक दूसरी पारी में 2 विकेट के नुकसान के साथ 196 रन बनाए. भारत ने 322 रनों की बढ़त बना ली है. यशस्वी 133 गेंदों का सामना करते हुए 104 रन बनाकर रिटायर हर्ट हो गए. यशस्वी शतक के बाद कमर में दिक्कत का सामना कर रहे थे. यशस्वी ने इस पारी के दौरान 9 चौके और 5 छक्के लगाए. शुभमन गिल ने 120 गेंदों का सामना करते हुए नाबाद 65 रन बनाए.
बता दें कि टीम इंडिया ने राजकोट टेस्ट की पहली पारी में 445 रन बनाए थे. उसने तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक दूसरी पारी में 196 रन बनाए. इसके जवाब में इंग्लैंड ने पहली पारी में 319 रन बनाए थे. अब इस खेल के दो दिन और बचे हैं.
𝘿𝙤 𝙣𝙤𝙩 𝙢𝙞𝙨𝙨!
— BCCI (@BCCI) February 17, 2024
Yashasvi Jaiswal's innovative shots bring smiles to the faces of the coaching staff 😃👌
WATCH 🎥🔽 #TeamIndia | #INDvENG | @IDFCFIRSTBank https://t.co/h5bvXhOUxl
यह भी पढ़ें : आजमगढ़ घर तो कश्मीर में ससुराल... टीम इंडिया के उभरते हुए सितारे सरफराज खान की फैमिली में कौन-कौन है?