IND vs AUS 2nd Test: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टेस्ट सीरीज का दूसरा मैच शुक्रवार से खेला जाएगा. इससे ठीक पहले आईसीसी ने लेटेस्ट टेस्ट रैंकिंग जारी की है. इसमें टीम इंडिया के कई खिलाड़ियों को नुकसान हुआ है. शुभमन गिल और यशस्वी जयसवाल नीचे खिसक गए हैं. यहां तक विराट कोहली को दक्षिण अफ्रीका के खिलाड़ी टेम्बा बावुमा ने पीछे छोड़ दिया है. लेकिन बॉलिंग रैंकिंग में भारत का जलवा बरकरार है. जसप्रीत बुमराह टॉप पर बने हुए हैं.


टेस्ट बैटिंग रैंकिंग में इंग्लैंड के जो रूट टॉप पर हैं. वहीं हैरी ब्रूक ने दो स्थान की छलांग लगाकर दूसरे नंबर पर कब्जा कर लिया है. न्यूजीलैंड के केन विलियमसन तीसरे नंबर पर हैं. यशस्वी जयसवाल को दो स्थान का नुकसान हुआ है. वे चौथे पायदान पर आ गए हैं. ऋषभ पंत छठे नंबर पर बने हुए हैं. शुभमन गिल को एक स्थान का नुकसान हुआ है. वे 18वें नंबर पर आ गए हैं.


टेम्बा बावुमा ने कोहली को छोड़ा पीछे -


टीम इंडिया के दिग्गज खिलाड़ी कोहली को रैंकिंग में एक स्थान का नुकसान हुआ है. वे 14वें पायदान पर आ गए हैं. दक्षिण अफ्रीका के खिलाड़ी बावुमा ने 14 स्थानों की छलांग लगाई है. वे 10वें पायदान पर पहुंच गए हैं. बावुमा ने कोहली और ट्रेविस हेड समेत कई दिग्गज खिलाड़ियों को पीछे छोड़ा है. हेड 11वें पायदान पर हैं.


बॉलिंग रैंकिंग में टीम इंडिया का जलवा -


भारत का बॉलिंग रैंकिंग में जलवा बरकरार है. बुमराह टॉप पर बने हुए हैं. वहीं रविचंद्रन अश्विन चौथे पायदान पर बने हुए हैं. रवींद्र जडेजा को एक स्थान का फायदा हुआ है. वे छठे पायदान पर आ गए हैं. दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज कगीसो रबाडा दूसरे पायदान पर हैं. जबकि ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज जोश हेजलवुड तीसरे पायदान पर हैं. कुलदीप यादव को एक स्थान का नुकसान हुआ है. वे 19वें पायदान पर आ गए हैं.


यह भी पढ़ें : Aryaman Birla: विश्व का सबसे अमीर क्रिकेटर, 70 हजार करोड़ नेटवर्थ, क्यों 22 की उम्र में ले लिया था संन्यास?