IND Vs ENG: इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट के पहले दिन लगातार गिरते जा रहे विकेटों के बीच एक छोर पर डटे रहने वाले यशस्वी जायसवाल ने कामयाबी का राज खोला है. पहले दिन का खेल खत्म होने के बाद जायसवाल ने खुलासा किया कि उन्होंने इंग्लैंड के गेंदबाजों का सामना करने के लिए बेहद ही खास प्लान बनाया था. यशस्वी जायसवाल ने हर सेशन के हिसाब से इंग्लैंड के गेंदबाजों को खेलने की रणनीति बनाई. यशस्वी जायसवाल को इस प्लान का फायदा भी मिला और वह दिन का खेल खत्म होने पर 179 रन बनाकर नाबाद रहे. जायसवाल के अलावा कोई और बल्लेबाज अर्धशतक भी नहीं लगा पाया.
यशस्वी जायसवाल ने कहा, ''मैं सेशन के हिसाब के खेलना चाहता था. जब इंग्लैंड के गेंदबाज अच्छा खेल दिखा रहे थे तो मैं उनका स्पेल खत्म होने का इंतजार किया. विकेट में स्पिन और बाउंस दोनों था. सीम को भी मदद मिल रही थी. मेरा प्लान था कि जो भी खराब गेंद आए उसको बाउंड्री में बदल दूं. मेरा इरादा अंत तक टिके रहने का था.''
दोहरा शतक पूरा करने पर नज़र
जायसवाल की नज़रें अब दोहरा शतक पूरा करने पर हैं. जायसवाल ने आगे कहा, ''मेरी पूरी कोशिश दोहरा शतक बनाने की कोशिश होगी. टीम के लिए मैं अंत तक खेलना चाहता हूं. कल मैं रिकवर होकर वापस आना चाहूंगा. पिच थोड़ी अलग हो सकती है. पुरानी गेंद पर थोड़ा बाउंस भी मिल रहा था. लेकिन राहुल सर और रोहित भाई ने मुझ पर भरोसा दिखाया है. मैं बड़ी पारी खेलना चाहता हूं और अंत तक टिके रहना चाहता हूं.''
बता दें कि यशस्वी जायसवाल की पारी का ही कमाल है कि इंडिया पहले दिन 6 विकेट गंवाने के बावजूद मैच में बना हुआ है. भारत ने पहले दिन 6 विकेट गंवाकर 332 रन बनाए हैं. जायसवाल 257 गेंद पर 179 रन बनाकर नाबाद पवेलियन वापस लौटे. जायसवाल की पारी में 17 चौके और 5 छक्के शामिल रहे.