IND vs WI T20 Squad: वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया का एलान कर दिया गया है. इस सीरीज के लिए तिलक वर्मा, यशस्वी जयसवाल और मुकेश कुमार को टीम इंडिया का हिस्सा बनाया गया है. हालांकि, आईपीएल 2023 सीजन में शानदार प्रदर्शन करने वाले कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाड़ी रिंकू सिंह जगह बनाने में नाकाम रहे. वहीं, वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए रोहित शर्मा और विराट कोहली जैसे सीनियर खिलाड़ियों को आराम दिया गया है. जबकि कई युवा खिलाड़ियों को पहली बार टीम इंडिया के हिस्सा बनने का मौका मिला है.
इन युवा खिलाड़ियों को पहली बार मिला मौका
आईपीएल और घरेलू क्रिकेट में तिलक वर्मा ने शानदार प्रदर्शन किया है. अब इस खिलाड़ी को अपने शानदार खेल का इनाम मिला है. वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 सीरीज में तिलक वर्मा जलवा बिखेरते नजर आएंगे. आईपीएल के 25 मैचों में तिलक वर्मा ने 740 रन बनाए. आईपीएल में इस खिलाड़ी की एवरेज 38.95 की रही है. वहीं, आईपीएल 2023 सीजन में राजस्थान रॉयल्स के लिए यशस्वी जयसवाल ने गजब का खेल दिखाया. आईपीएल 2023 सीजन में यशस्वी जयसवाल ने 164 की स्ट्राइक रेट से 625 रन बनाए. अब वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए इस युवा बल्लेबाज को चुना गया है.
वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए मुकेश कुमार को मिला मौका
वहीं, वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए टीम इंडिया में तेज गेंदबाज मुकेश कुमार को जगह मिली है. वह पहली बार टीम इंडिया की जर्सी में दिखेंगे. बहरहाल, मुकेश कुमार के आईपीएल करियर पर नजर डालें तो इस खिलाड़ी ने 10 मैचों में 7 विकेट झटके हैं, लेकिन इस खिलाड़ी अपनी स्पीड और डेथ ओवर में शानदार गेंदबाजी काबिलियत से खासा प्रभावित किया है. मुकेश कुमार आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेलते हैं. इस तरह वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 सीरीज में टीम इंडिया के लिए तिलक वर्मा के अलावा यशस्वी जयसवाल और मुकेश कुमार इंटरनेशनल डेब्यू कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें-