Duleep Trophy Final: दलीप ट्रॉफी में वेस्ट और साउथ जोन के बीच रोमांचक फाइनल मुकाबला खेला जा रहा है. इस फाइनल मैच के तीसरे दिन वेस्ट जोन ने दूसरी पारी में बढ़त बना ली है. दिन का खेल समाप्त होने तक उन्होंने तीन विकेट खोकर 385 रन बना लिए हैं. वहीं इस शानदार खेल के बदौलत वेस्ट जोन के पास साउथ जोन के ऊपर 319 रनों की बढ़त हो गई है. वेस्ट जोन के ओर से दूसरी पारी में युवा ओपनर बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए दोहरा शतक जड़ दिया वह अभी 209 रनों के स्कोर पर नाबाद हैं.


यशस्वी ने जड़ा दोहरा शतक
वेस्ट जोन के युवा ओपनर यशस्वी जायसवाल ने दूसरी पारी में शानदार बल्लेबाजी करते हुए 244 गेंदों पर 23 चौके और तीन छक्कों की मदद से 209 रन पर नाबाबद हैं. उनके अलावा श्रेयस अय्यर ने 71 रन की अर्धशतकीय पारी खएली. अय्यर ने अपनी पारी में 113 गेंदों का सामना किया और चार चौके और 2 छक्के लगाए. हालांकि वेस्ट जोन के कप्तान अंजिक्य रहाणे का बल्ला नहीं चल सका और वह 15 रन बनाकर गौतम की गेंद पर आउट हुए. रहाने ने पिछले मैच में दोहरा शतक लगाया था. हालांकि वह फाइनल में बल्ले से धमाल नहीं कर पाए.


319 रनों की हुई बढ़त
वेस्ट जोन के शानदार बल्लेबाजी से मैच में उनकी स्थिति काफी मजबूत हो गई है. वेस्ट जोन ने साउथ जोन पर तीसरे दिन के खेल खत्म होने तक 319 रनों की बड़ी बढ़त ले ली है. वहीं वेस्ट जोन के ओर से उनके युवा इन फॉर्म ओपनर यशस्वी जायसवाल अभी भी दोहरा शतक लगाकर मैदान पर मौजूद हैं. ऐसे में वेस्ट जोन की पकड़ इस फाइनल मुकाबले में मजबूत नजर आ रही है. आपको बता दें कि वेस्ट जोन ने पहली पारी में 270 रन बनाए थे जिसके जवाब में साउथ जोन ने 327 रन बनाए थे.


यह भी पढ़ें:


IND vs AUS: भुवनेश्वर कुमार को ट्रोल करने वालों पर भड़कीं उनकी वाइफ नुपुर, कहा- लोग आजकल नाकारा...


T20 World Cup 2022: आखिरी बार टी20 वर्ल्ड कप में हिस्सा लेते दिखेंगे ये दिग्गज खिलाड़ी! लिस्ट में कई बड़े नाम