(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
यशस्वी जायसवाल को मिला शानदार प्रदर्शन का इनाम, सीधे हुए ही डब्लूटीसी फाइनल की टीम में एंट्री
IPL 2023: इंडियन प्रीमियर लीग के 16वें सीजन में यशस्वी जायसवाल ने 625 रन बनाए. जायसवाल को टीम इंडिया में एंट्री मिलने का रास्ता खुल गया है.
इंडियन प्रीमियर लीग के 16वें सीजन में राजस्थान रॉयल्स के स्टार ओपनर यशस्वी जायसवाल ने शानदार प्रदर्शन किया. यशस्वी जायसवाल को शानदार प्रदर्शन का इनाम मिल गया है. जायसवाल बतौर स्टैंड बाय प्लेयर अगले महीने खेले जाने वाले वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल का हिस्सा बनेंगे. जायसवाल टीम में ऋतुराज गायकवाड़ की जगह लेंगे.
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड की ओर से डब्लूटीसी फाइनल के लिए स्टैंड बाय प्लेयर्स की लिस्ट में बदलाव किया है. पहले ऋतुराज गायकवाड़ को स्टैंड बाय ओपनर के तौर पर टीम के साथ रखा गया था. लेकिन अब उनकी जगह पर यशस्वी जायसवाल के नाम का एलान किया गया है.
बीसीसीआई के सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक ऋतुराज गायकवाड़ फाइनल मुकाबले के लिए उपलब्ध नहीं है. आईपीएल फाइनल के तुरंत बाद गायकवाड़ शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं. बीसीसीआई की ओर गायकवाड़ को छुट्टी दे दी गई है. अब टीम में गायकवाड़ की जगह यशस्वी जायसवाल लेंगे. किसी खिलाड़ी के चोटिल होने की स्थिति में जायसवाल को मुख्य टीम का हिस्सा बनाया जा सकता है.
जायसवाल ने किया कमाल का प्रदर्शन
इंडियन प्रीमियर लीग के 16वें सीजन में यशस्वी जायसवाल ने कई बड़े रिकॉर्ड अपने नाम किए. 14 मैचों में जायसवाल ने 48 के औसत और 164 के स्ट्राइक रेट से 625 रन बनाए. 21 साल के यशस्वी जायसवाल आईपीएल के 16वें सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप 5 बल्लेबाजों में शामिल हैं.
घरेलू क्रिकेट में भी यशस्वी जायसवाल ने शानदार फॉर्म दिखाया. ईरानी ट्रॉफी के फाइनल मुकाबले में यशस्वी जायसवाल ने 213 और 144 रन की पारी खेली. अंडर 19 वर्ल्ड कप में भी यशस्वी जायसवाल ने कमाल का प्रदर्शन किया था और उसके बाद उन्हें आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स की ओर से खेलने का मौका मिला. 21 साल की कम उम्र में ही यशस्वी जायसवाल ने दिखा दिया है कि वो लंबी रेस का घोड़ा है और उन पर दांव लगाने में बीसीसीआई को पीछे नहीं रहना चाहिए.