Yashpal Sharma Death: 1983 में विश्वविजेता भारतीय क्रिकेट टीम के सदस्य पूर्व क्रिकेटर यशपाल शर्मा का निधन हो गया है. 66 साल की उम्र में दिल का दौरा पड़ने के कारण उनका निधन हुआ है. उनके निधन के कारण क्रिकेट जगत में शोक की लहर है. भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान कपिल देव ने यशपाल शर्मा के निधन पर शोक जताया है.


यशपाल शर्मा (Yashpal Sharma) के निधन के बाद एबीपी न्यूज़ से बातचीत करते हुए कपिल देव (Kapil Dev) भावुक हो गए. यशपाल शर्मा के निधन पर उन्होंने कहा, 'पिछले हफ्ते ही हम मिले थे. वो अच्छे स्वभाव में थे. भगवान की मर्जी के साथ हम लड़ नहीं सकते. बहुत अजीब लग रहा है. उनके निधन की खबर के बाद मैं अपने आपको ही नहीं संभाल पा रहा हूं.'


वहीं पूर्व क्रिकेटर दिलीप वेंगसरकर ने भी यशपाल शर्मा के निधन पर शोक जताया और कई पुरानी यादों को ताजा किया. एबीपी न्यूज़ से बातचीत करते उन्होंने कहा कि हम दोनों ने काफी क्रिकेट साथ खेला था और कई अहम साझेदारियां भी की थी. वेंगसरकर ने कहा, 'काफी दुख हो रहा है. इस खबर पर विश्वास नहीं हो रहा है. एक हफ्ते पहले ही हम मिले थे और वो काफी फिट लग रहे थे. ऐसा हादसा होने की उम्मीद भी नहीं की थी.'


सुबह हुआ निधन


पंजाब के लुधियाना में जन्मे यशपाल शर्मा ने 66 साल की उम्र में अंतिम सांस ली. यशपाल शर्मा टीम इंडिया के सेलेक्टर भी रह चुके हैं. उन्होंने टीम इंडिया के लिए टेस्ट और वनडे क्रिकेट में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है. बता दें कि यशपाल शर्मा आज सुबह मॉर्निंग वॉक पर गए थे. मॉर्निंग वॉक से लौटकर उन्होंने घर पर कहा था कि उन्हें थोड़ा अजीब लग रहा है. उन्होंने सीने में दर्द की शिकायत भी की थी. जिसके बाद उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाने की कोशिश की गई, लेकिन अस्पताल पहुंचने से पहले ही सुबह 7.40 बजे उनका निधन हो गया. उनके परिवार में पत्नी, दो बेटियां और एक बेटा है.


यह भी पढ़ें: Yashpal Sharma Death: हार्ट अटैक के कारण पूर्व क्रिकेटर यशपाल शर्मा का निधन, 1983 में विश्वविजेता टीम इंडिया के थे सदस्य