CK Nayudu Trophy 2024: क्रिकेट में रिकॉर्ड बनते और टूटते रहते हैं. इंटरनेशनल क्रिकेट के साथ-साथ डोमेस्टिक क्रिकेट में भी यह देखने को मिलता है. एक ऐसा ही कारनामा हरियाणा और मुंबई के बीच खेले गए मैच में हुआ. हरियाणा के दमदार खिलाड़ी यशवर्धन दलाल ने इतिहास रच दिया है. उन्होंने अंडर 23 सीके नायडू ट्रॉफी के इस मुकाबले में 400 से ज्यादा रन बनाए. उन्होंने 46 चौके और 12 छक्के लगाए. यशवर्धन इस पारी की वजह से छा गए हैं.
हरियाणा और मुंबई के बीच मैच खेला जा रहा है. हरियाणा ने इस मुकाबले के दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक 8 विकेट के नुकसान के साथ 732 रन बनाए. इस दौरान यशवर्धन टीम के लिए ओपनिंग करने आए थे. उन्होंने दूसरे दिन तक 463 गेंदों का सामना करते हुए नाबाद 426 रन बनाए. उनकी इस पारी में 46 चौके और 12 छक्के शामिल रहे. यशवर्धन का 92.01 स्ट्राइक रेट रहा.
अर्श रंगा और यशवर्धन की 400 से ज्यादा रनों की साझेदारी -
हरियाणा के लिए यशवर्धन के साथ अर्श ओपनिंग करने आए थे. उन्होंने 311 गेंदों का सामना करते हुए 151 रन बनाए. अर्श की इस पारी में 18 चौके और 1 छक्का शामिल रहा. इस दौरान दोनों के बीच 410 रनों की साझेदारी हुई. अर्श ने साझेदारी में 151 रनों का योगदान दिया. जबकि यशवर्धन ने 243 रनों का योगदान दिया.
हरियाणा ने पहली पारी में बनाए 700 से ज्यादा रन -
हरियाणा ने मुंबई की दिक्कत बढ़ा दी है. उसने दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक 8 विकेट के नुकसान के साथ 732 रन बनाए. इस दौरान अर्श और यशवर्धन के साथ साथी खिलाड़ियों ने भी योगदान दिया. कप्तान सर्वेश रोहिल्ला ने 59 गेंदों का सामना करते हुए 48 रन बनाए. पर्थ वत्स 24 रन बनाकर आउट हुए. पर्थ नागिल्ल ने 5 रन बनाए. बता दें कि मुंबई के लिए अथर्व भोसले ने 5 विकेट लिए. उन्होंने 58 ओवरों में 135 रन दिए.
यह भी पढ़ें : IND vs SA T20 Match: संजू सैमसन के लिए बॉर्डर पार से आया मैसेज, जानें पाकिस्तानी क्रिकेटर ने क्यों की तारीफ