पाकिस्तान क्रिकेट टीम के लेग स्पिनर यासिर शाह ने टेस्ट क्रिकेट में 82 पुराने रिकॉर्ड को तोड़ दिया. यासिर टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज 200 विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए हैं. यासिर ने न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट के चौथे दिन इस उपलब्धि को हासिल किया.


यासिर शाह ने विल समरविले को एलबीडबल्यू आउट करके दूसरा विकेट लिया. यासिर ने ऑस्ट्रेलियाई लेग स्पिनर क्लारी ग्रिमेट का 1936 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ बनाए गए रिकॉर्ड को तोड़ा. ग्रिमेट ने 36 टेस्ट में यह आंकड़ा छुआ था जबकि शाह 33 टेस्ट में यहां तक पहुंचे.


यासिर के 14 विकेट की मदद से पाकिस्तान ने दुबई में सीरीज 1-1 से बराबर की थी. अब उनके तीन टेस्ट में 27 विकेट हैं.


यासिर ने 50 विकेट नौ टेस्ट में पूरे किये थे जबकि 17 टेस्ट में 100 विकेट पूरे किये थे.


यासिर पाकिस्तान के लिए 33 टेस्ट मैचों में 3.08 की बेहतरीन औसत से 200 विकेट पूरे किए. टेस्ट के अलावा यासिर पाकिस्तान के लिए 19 वनडे और दो टी-20 मैच भी खेल चुके हैं. वनडे क्रिकेट में यासिर के नाम कुल 19 विकेट दर्ज है जबकि टी-20 में यासिर को एक विकेट नहीं मिला है.