भारत- पाक मैच के दौरान उबासी लेने वाली तस्वीर पर सरफराज अहमद ने कहा- 'ये आम बात है और मैंने कोई पाप नहीं किया'
टीम ने कल अपने मैच में दक्षिण अफ्रीका को मात दे दी. वर्ल्ड कप 2019 में कल खेले गए मैच में पाकिस्तान ने दक्षिण अफ्रीका को 49 रनों से हरा दिया.
भारत- पाक मैच के दौरान पाकिस्तान के कप्तान सरफराज अहमद की एक तस्वीर काफी वायरल हो रही थी. दरअसल इस तस्वीर के दौरान जब पाकिस्तान की टीम भारत के खिलाफ फील्डिंग कर रही थी तो सरफराज विकेट के पीछे उबासी ले रहे थे. इसे देखकर एक तरफ पाकिस्तान फैंस ने उन्हें काफी खरी खोटी सुनाई तो वहीं भारतीय फैंस ने इनके कई मीम भी शेयर किए.
लेकिन अब टीम ने कल अपने मैच में दक्षिण अफ्रीका को मात दे दी. इसके बाद पाकिस्तान के कप्तान ने उबासी वाले हादसे पर कहा कि, '' उबासी लेना एक आम बात है और मैंने कोई पाप नहीं किया. अगर लोग मेरे उबासी लेने से पैसे बना रहे हैं तो ये अच्छी बात है.
वर्ल्ड कप 2019 में कल खेले गए मैच में पाकिस्तान ने दक्षिण अफ्रीका को 49 रनों से हरा दिया. ये जीत भारतीय टीम से हार के बाद आई है. इस जीत के पीछे हैरिस सोहेल हैं जो कल अपना दूसरा मैच खेल रहे थे. इन्हें शोएब मलिक की जगह खिलाया गया था. सोहेल ने 59 गेंदों पर 89 रनों की पारी खेली और टीम को 308 रनों तक पहुंचाया.
मोहम्मद आमिर ने 2 विकेट, रियाज ने 3 और शादाब खान ने 3 विकेट लिए. अफ्रीका की पूरी टीम सिर्फ 259 रन ही बना सकी. इस जीत के बाद अब पाकिस्तान के लिए सेमीफाइनल के दरवाजे खुल गए हैं.