Watch: ‘ये पागलपंती नहीं करते...’, जानें क्यों रोहित शर्मा ने कहा ऐसा, खूब वायरल हो रहा वीडियो
Rohit Sharma: सोशल मीडिया पर एक वीडियो काफी तेज़ी से वायरल हो रहा है, जिसमें भारतीय कप्तान रोहित शर्मा कहते हुए दिख रहे हैं कि 'ये पागलपंती नहीं करते.'
Rohit Sharma's Viral Video: मौजूदा भारतीय कप्तान रोहित शर्मा अपने फनी अंदाज़ के लिए जाने जाते हैं. भारतीय कप्तान को प्रेस कॉन्फ्रेंस में अक्सर सीधी बात करते देखा जाता है और उनका ये अंदाज़ फैंस को खूब पसंद आता है. अब ऐसी ही वीडियो सोशल मीडिया पर तेज़ी वायरल हो रही है, जिसमें रोहित शर्मा बिल्कुल सीधे शब्दों में कहते हुए दिख रहे हैं कि ‘ये पागलपंती हम नहीं करते.’
दरअसल भारत की ओर से सोमवार (21 अगस्त) को एशिया कप 2023 के लिए 17 सदस्यीय टीम का ऐलान किया गया, जिसके बाद भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बातचीत की. इसी बातचीत में रोहित शर्मा खिलाड़ियों के बैटिंग ऑर्डर के बारे में बात की. बैटिंग पोज़ीशन के बारे में बोलते हुए रोहित शर्मा ने पागलपंती के बारे में कहा.
वीडियो में रोहित शर्मा कहते हैं, “जो ओपनर का प्लेस है, ओपनर उधर ही बैटिंग करता है. तीन नंबर वाला तीन नंबर पर खेल रहा है. पांच नंबर पर केएल राहुल आ रहा था, वो पांच नंबर पर खेलेगा. हार्दिक 6 पर आता है, वो 6 पर खेलता है. सात पर जडेजा. नंबर चार और पांच का कभी उपर नीचे होएगा तो उसमें प्रॉब्लम नहीं है. इतना फ्लेक्सिब्लिटी तो टीम में ज़रूरी है.”
‘ये पागलपंती नहीं करते’
भारतीय कप्तान ने आगे कहा, “हम जब टीम में आए थे, हमारा बैटिंग पोज़ीशन... मेरा बैटिंग पोज़ीशन ऊपर से नीचे तक देख लो, ऊपर से नीचे तक बैटिंग हम सभी यंगस्टर्स ने की है, तो वो फ्लेक्सिब्लिटी की मैं बात कर रहा हूं. ये नहीं कि ये ओपनर तो इसे आठ नंबर पर भेज दो और आठ नंबर वाले को ओपन करा दो. हमने ऐसा... ये पागलपंती नहीं करते हम.”
— Bhole Chature (@memekidiwani) August 21, 2023
एशिया कप 2023 के लिए भारतीय स्क्वाड
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, जसप्रीत बुमराह, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी, ईशान किशन, शार्दुल ठाकुर, अक्षर पटेल, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, प्रसिद्ध कृष्णा.
रिजर्व प्लेयर- संजू सैमसन.
ये भी पढे़ं...