Year 2023: इन बड़े क्रिकेट टूर्नामेंट्स के नाम रहेगा यह साल, पहली बार आयोजित होगा महिला आईपीएल
Year 2023: यह साल क्रिकेट प्रेमियों के लिए काफी खास होने वाला है. 2023 में वर्ल्ड कप से लेकर कई बड़े टूर्नामेंट्स होने हैं.
![Year 2023: इन बड़े क्रिकेट टूर्नामेंट्स के नाम रहेगा यह साल, पहली बार आयोजित होगा महिला आईपीएल Year 2023: These big cricket tournaments will be played this year Women's IPL to be held for the first time Year 2023: इन बड़े क्रिकेट टूर्नामेंट्स के नाम रहेगा यह साल, पहली बार आयोजित होगा महिला आईपीएल](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/01/01/d68c496ec51ebafe7a0f47abb63dfa451672568023353582_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Year 2023: यह साल क्रिकेट के लिए काफी खास रहने वाला है. 2023 में क्रिकेट के कई बड़े टूर्नामेंट्स होने हैं. इसमें वनडे वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) से लेकर पहली बार आयोजित होने वाला महिला आईपीएल (Women’s IPL) भी शामिल हैं. बीसीसीआई (BCCI) की तरफ से इस साल पहली बारी महिला आईपीएल का आयोजन होगा. आइए जानते हैं 2023 में होने वाले कुछ खास और बड़े क्रिकेट टूर्नामेंट्स.
1- वनडे वर्ल्ड कप 2023
वनडे वर्ल्ड कप 2023 इस बार भारत में खेला जाना है. इस बार पूरा वर्ल्ड कप इंडिया में ही आयोजित होगा. इस वर्ल्ड कप को लेकर फैंस काफी उत्साहित दिखाई दे रहे हैं. इससे पहले 2011 का वर्ल्ड कप भी भारत में खेला गया था, जब टीम इंडिया ने महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में खिताब जीता था.
2- वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल
इस साल जून में वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल खेला जाएगा. इस बार भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच फाइनल मैच खेला जाना लगभग तय है. इससे पिछले सीज़न में भारतीय टीम ने विराट कोहली की कप्तानी में न्यूज़ीलैंड के खिलाफ फाइनल खेला गया था.
3- एशिया कप 2023
इस साल एशिया कप 2023 भी खेला जाना है. इस बार के एशिया कप के वेन्यू को लेकर अभी कुछ साफ नहीं हो पाया है. टूर्नामेंट पाकिस्तान में खेला जाएगा या फिर किसी न्यूट्रल वेन्यू पर, इस बात को लेकर फैसला होना अभी बाकी है.
4- एशेज
ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच खेली जाने वाली एशेज ट्रॉफी का भी इस साल आयोजन होगा. इस बार यह सीरीज़ इंग्लैंड में खेली जाएगी. पिछली बार सीरीज़ का आयोजन ऑस्ट्रेलिया में हुआ था. पिछले सीज़न ऑस्ट्रेलिया ने अपने घर पर इंग्लैंड को 4-0 से शिकस्त दी थी.
5- महिला टी20 वर्ल्ड कप
इस अफ्रीका में खेले जाने वाले महिला टी20 वर्ल्ड कप की शुरुआत 10 फरवरी, 2023 से होगी. वहीं टूर्नामेंट का फाइनल मैच 26 फरवरी को खेला जाएगा.
6- आईपीएल और महिला आईपीएल
इस साल बीसीसीआई की ओर से पहली बार महिला आईपीएल का आयोजन होगा. इसके अलावा हर साल होने वाला आईपीएल भी 2023 में खेला जाएगा.
ये भी पढ़ें...
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)