Year 2023: भारतीय क्रिकेट प्रेमियों के लिए 2023 का साल काफी खास रहने वाला है. भारतीय टीम इस बार 13 साल बाद अपने घर पर वर्ल्ड कप खेलेगी. टीम ने इससे पहले 2011 में खेले गए घरेलू वर्ल्ड कप में जीत दर्ज की थी. अब एक बार फिर फैंस टीम से खिताब जीतने की उम्मीद लगा रही है. वर्ल्ड कप के अलावा टीम टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल भी खेलेगी. इसमें भी फैंस टीम से उम्मीद लगाए हुए है. आइए जानते हैं 2023 में भारतीय फैंस को टीम से क्या-क्या उम्मीदें लगा रहे हैं. 


1 वनडे वर्ल्ड कप में जीत


इस साल वनडे वर्ल्ड कप 2023 भारत में आयोजित होगा. टीम ने इससे पहले 2011 में खेले गए वर्ल्ड कप में ट्रॉफी जीती थी. अब एक बार फिर फैंस टीम से तीसरी बार वनडे वर्ल्ड कप जीतने की उम्मीद कर रहे हैं. 


2 वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल


इस साल वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मैच जून में खेला जाएगा. उम्मीद और प्वाइंट्स टेबल के मुताबिक, फाइनल ऑस्ट्रेलिया और इंडिया के बीच खेला जाएगा. मौजूदा वक़्त में ऑस्ट्रेलिया प्वाइंट्स टेबल में नंबर वन और भारत दूसरे नंबर पर मौजूद है. ऐसे फैंस उम्मीद कर रहे हैं टीम इंडिया टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल फाइनल जीत जाए. इससे पहले 2021 में भारत को न्यूज़ीलैंड के खिलाफ टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल में हार का सामना करना पड़ा था.


3 2018 की तरह विराट कोहली के लिए यह साल


भारतीय टीम के दिग्गज बल्लेबाज़ विराट कोहली बीते करीब चार सालों से अपनी उस लय में नहीं दिखाई दिए, जिसके लिए उन्हें जाना जाता है. इस साल टी20 इंटरनेशनल में विराट का बल्ला चला, लेकिन वनडे और टेस्ट में फ्लॉप दिखाई दिए थे. फैंस इस बार कोहली को लेकर उम्मीद लगा रहे है कि उनका यह साल 2018 की तरह गुज़रे, जब वो शानदार फॉर्म में थे.


4 2023 का वर्ल्ड कप रोहित शर्मा के लिए 2019 जैसा हो


टीम के नियमित कप्तान रोहित शर्मा भी लंबे वक़्त से आउट ऑफ फॉर्म चल रहे हैं. ऐसे में फैंस उम्मीद लगा रहे हैं कि उनका 2023 का वर्ल्ड कप 2019 के वनडे वर्ल्ड कप जैसा गुज़रे. 2019 के वर्ल्ड कप में रोहित शर्मा सर्वाधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी रहे थे. उन्होंने उस वर्ल्ड कप 9 मैचों में 81 के औसत से 648 रन बनाए थे.


5 आईपीएल में महेंद्र सिंह धोनी की फीनिशिंग


भारतीय टीम के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने 2020 में इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कहे दिया था. अब वो सिर्फ आईपीएल खेलते हुए दिखाई देते हैं. इस बार उम्मीद की जा रही है कि 2023 का आईपीएल उनके लिए आखिरी होगा. ऐसे में फैंस उनसे वो पारियां देखना चहाते हैं, जिसके के लिए उन्हें जाना जाता है. फैंस धोनी को मैचों को फिनिश करते हुए देखना चहाते हैं. 


6 2023 में ऋषभ पंत उठाएं वर्ल्ड कप की ट्रॉफी


भारतीय टीम के स्टार विकेटकीपर ऋषभ पंत हाल ही में एक कार हादसे का शिकार हुए थे. ऋषभ के चहाने वाले उनके लिए दुआएं कर रहे हैं. फैंस चहाते हैं कि वो जल्द ही मैदान पर वापस आएं और इस साल खेले जाने वाले वनडे वर्ल्ड कप की ट्रॉफी उठाएं. 


7 रोहित शर्मा और विराट कोहली की पार्टनरशिप


टीम के दिग्गज बल्लेबाज़ रोहित शर्मा और विराट कोहली अपनी शानदार पार्टनरशिप के लिए जाने जाते हैं. हालांकि लंबे वक़्त से दोनों के बीच कोई पार्टनरशिप नहीं हुई हैं. फैंस इस साल दोनों के बीच कुछ शानदार साझेदारियां ज़रूर देखना चाहेंगे.


ये भी पढ़ें...


BCCI Meeting: वर्ल्ड कप के लिए 20 खिलाड़ी शॉर्टलिस्ट, चयन प्रक्रिया में DEXA टेस्ट शामिल, वर्कलोड पर स्पेशल ध्यान; जानिए बैठक की बड़ी बातें