नई दिल्ली: साल 2016 क्रिकेट के लिहाज़ से टीम इंडिया के लिए सेलीब्रेट करने वाला साल रहा. इस साल भारतीय टीम ने वर्ल्ड टी20 से लेकर कई अहम दौरे किए जबकि कई बड़ी टीमों से टक्कर भी ली. इस दौरान कई मौको पर टीम इंडिया ने दिखाया कि आखिर क्यों उसे वर्ल्ड क्रिकेट की जान माना जाता है जबकि कई मौके पर टीम इंडिया को शिकस्त का भी सामना करना पड़ा लेकिन कुल मिलाकर ये साल भारतीय क्रिकेट के लिए यादगार रहा.
इस साल टीम इंडिया ने क्या-क्या उतार चढ़ाव देखें आइये इसकी शुरूआत करते हैं:
जनवरी में ऑस्ट्रेलिया का दौरा:
ऑस्ट्रे्लिया के खिलाफ साल 2014/15 की त्रिकोणिय सीरीज़ गंवाने के बाद भारतीय टीम कप्तान धोनी के नेतृत्व में साल 2016 की शुरूआत में ऑस्ट्रेलिया दौरे पर पांच वनडे और 3 टी20 मुकाबले खेलने गई. लेकिन इस सीरीज़ और साल की शुरूआत भारतीय टीम के लिए कभी ना याद करने वाली रही. धोनी की कप्तानी वाली टीम इंडिया ने 5 वनडे में से पहले 4 मुकाबले गंवा दिए. वनडे सीरीज़ में भारतीय टीम ने 4 बार 300 से ज्यादा रन बनाए लेकिन करीबी अंतर से चार मैचों में हार का सामना करना पड़ा.
लेकिन आखिरी वनडे में मनीष पांडे के शतक और रोहित शर्मा और शिखर धवन की उपयोगी पारियों की मदद से भारतीय टीम ने क्लीन-स्वीप की शर्म से खुद को बचा लिया. आखिरी वनडे में मिली इस जीत ने टीम इंडिया के लिए संजीवनी का काम किया और इसके बाद दौरे पर खेली गई 3 मैचों की टी20 सीरीज़ को टीम इंडिया ने 3-0 से जीतकर ऑस्ट्रलिया को उसके घर में ही ढेर कर दिया. भारतीय क्रिकेट इतिहास में ये पहला मौका था जब टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया में जाकर कोई टी20 सीरीज़ जीती हो.
भले ही वनडे में भारतीय टीम जीत हासिल नहीं कर पाई हो लेकिन कई खिलाड़ियों ने अपने प्रदर्शन से नए साल का नया आगाज़ ज़रूर कर दिया था.
ऑस्ट्रेलिया में खेली गई वनडे सीरीज़ में रोहित शर्मा सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज़ रहे. उन्होंने इस सीरीज़ में 2 शतक और 1 अर्धशतक की मदद से 441 रन बनाए. जबकि विकेटों के मामले में इशांत शर्मा ने ऑस्ट्रेलिया में खेले 4 मुकाबलों में 9 विकेट अपने नाम किए.
वहीं वनडे की हार का बदला लेने के मामले में टी20 सीरीज़ में विराट कोहली ने 3 अर्धशतकों के साथ सर्वाधिक 199 रन बनाए. जबकि जसप्रीत बुमराह ने ऑस्ट्रेलियाई सरज़मीं पर सीरीज़ में सबसे ज्यादा 6 विकेट चटकाए.
इस लिहाज़ से साल 2016 की शुरूआत में ऑस्ट्रेलिया का दौरा भारतीय टीम के कुछ खट्टी और कुछ मीठी यादें लेकर आया.