नई दिल्ली: साल 2016 क्रिकेट के लिहाज़ से टीम इंडिया के लिए सेलीब्रेट करने वाला साल रहा. इस साल भारतीय टीम ने वर्ल्ड टी20 से लेकर कई अहम दौरे किए जबकि कई बड़ी टीमों से टक्कर भी ली. इस दौरान कई मौको पर टीम इंडिया ने दिखाया कि आखिर क्यों उसे वर्ल्ड क्रिकेट की जान माना जाता है जबकि कई मौके पर टीम इंडिया को शिकस्त का भी सामना करना पड़ा लेकिन कुल मिलाकर ये साल भारतीय क्रिकेट के लिए यादगार रहा.



 



इस साल टीम इंडिया ने क्या-क्या उतार चढ़ाव देखें आइये इसकी शुरूआत करते हैं:



 



फरवरी-मार्च में हुआ एशिया कप:



एशिया कप में भारत, पाकिस्तान, श्रीलंका, बांग्लादेश, यूएई समेत कुल 5 टीमों ने हिस्सा लिया. साल 2016 का एशिया कप बांग्लादेश में खेला गया. क्रिकेट इतिहास में पहली बार एशिया कप टी20 क्रिकेट के प्रारूप में खेला गया. एशिया कप में एक बार फिर भारतीय टीम ने अपनी धाक जमाते हुए खिताब अपने नाम किया. लेकिन इस दौरान उसका सफर बहुत दिलचस्प रहा क्योंकि इस टूर्नामेंट में टीम इंडिया की सबसे अहम टक्कर पाकिस्तान के साथ हुई. 



 



भारत Vs बांग्लादेश: एशिया कप की शुरूआत भारत और बांग्लादेश मैच से हुई. पहले मुकाबले में बांग्लादेश ने टॉस जीतकर भारत को पहले बल्लेबाज़ी के लिए बुलाया. टीम इंडिया ने जिसका फायदा उठाते हुए रोहित शर्मा की तूफानी 83 रनों की पारी की मदद से 166 रन बना डाले. जिसके जवाब में मेज़बान टीम आशीष नेहरा और टीम इंडिया की कसी हुई गेंदबाज़ी के आगे पस्त हो गई और 121 रन बनाकर ऑल-आउट हो गई. जिसकी मदद से भारतीय टीम ने ये मुकाबला 45 रनों जीत लिया. 



 



भारत Vs पाकिस्तान: इसके बाद टीम इंडिया की दूसरी टक्कर टूर्नामेंट में अपने सबसे बड़े प्रतिद्वंदी पाकिस्तान के साथ हुई. टीम इंडिया ने इस मुकाबले में पाकिस्तान को एक बार फिर बड़े टूर्नामेंट में हार का दंश दे दिया. भारतीय टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी करने का फैसला किया जिसके बाद हार्दिक पांड्या और जसप्रीत बुमराह समेत सभी गेंदबाज़ों की अच्छी गेंदबाज़ी की मदद से पाकिस्तान को महज़ 83 रनों पर ऑल-आउट कर दिया. 





जवाब में भारतीय टीम ने 5 विकेट खोकर कप्तान कोहली की 49 रनों की पारी की मदद से इस मुकाबले को 5 विकेट से जीत लिया. 



 



भारत Vs श्रीलंका: बांग्लादेश और पाकिस्तान को धूल चटाते हुए भारतीय टीम की टक्कर श्रीलंका से हुई और भारतीय टीम ने एक बार फिर टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी चुनी. बुमराह, पांड्या और अश्विन की जोड़ी ने एक बार फिर अच्छी गेंदबाज़ी करते हुए मेहमान टीम को महज़ 138 रनों पर रोक दिया. 



 



इसके बाद टीम इंडिया ने कप्तान विराट कोहली के अर्धशतक, युवराज सिंह और रैना की अहम पारियों की मदद से इस मुकाबले को 5 विकेट से जीत लिया.  



 



भारत Vs यूएई: मेजबान बांग्लादेश, पाकिस्तान और श्रीलंका को धूल चटाते हुए फाइनल में जगह बना चुकी टीम इंडिया का मुकाबला इस बार यूएई से था. यूएई टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने का फैसला किया और महज़ 81 रन बनाकर पूरी टीम ऑल-आउट हो गई. जवाब में टीम इंडिया ने रोहित शर्मा के तूफान जबकि शिखर धवन और युवराज सिंह की अच्छी साझेदारी से 9 विकेट से आसानी से जीत लिया.



 



फाइनल: भारत Vs बांग्लादेश:



पूरे टूर्नामेंट में सभी टीमों को धूल चटाते हुए कप्तान धोनी की सेना फाइनल में शेर-ए-बांग्ला स्टेडियम में बांग्लादेश से भिड़ी. एक बार फिर धोनी की किस्मत ने साथ दिया और टीम इंडिया ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी का फैसला किया. इसके बाद अश्विन, नेहरा, बुमराह, जडेजा ने बेहद कसी हुई गेंदबाज़ी करते हुए बांग्लादेश की टीम को महज़ 120 रनों के स्कोर पर रोक दिया. 



 



जिसके बाद 121 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीम इंडिया ने शिखर धवन के अर्धशतक जबकि विराट की अच्छी पारी की मदद से एशिया कप फाइनल को 8 विकेटों से अपने नाम कर लिया. 



 



इस पूरे टूर्नामेंट में भारतीय टीम ने पहले गेंदबाज़ी की और वो खेले गए 5 मुकाबलों में अजेय रही. टीम इंडिया के लिए विराट कोहली इस टूर्नामेंट में भी सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज़ रहे. उन्होंने 5 मैचों में 153 रन बनाए. जबकि गेंदबाज़ी में भारत के लिए हार्दिक पांड्या ने सबसे ज्यादा 7 विकेट चटकाए.