नई दिल्ली: साल 2017 अब अपने आखिरी पड़ाव में है. पूरे साल मैदान पर बल्लेबाजों ने छक्के और चौकों की बरसात की है, लेकिन 2017 में कई ऐसे मौके भी आए जब गेंद बल्ले पर हावी होता हुआ दिखाई दिया. गेंदबाजों ने मुश्किल परिस्थितियों में भी रन रोकने और विकेट निकालने का काम बखूबी किया. वनडे क्रिकेट में बल्लेबाजों के बढ़ते दबदबे के बीच कुछ गेंदबाज ऐसे भी रहे जिन्होंने इस साल अपनी अमीट छाप छोड़ी है.


साल 2017 में कई ऐसे गेंदबाज उभरकर सामने आए जिन्होंने वर्ल्ड क्रिकेट में अपनी गेंदबाजी का लोहा मनवाया है. पाकिस्तान क्रिकेट टीम के हसन अली हों या फिर टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या पूरे साल इन गेंदबाजों अपनी गेंदबाजी से मैदान पर अपना जलवा दिखाया है.


आइये एक नज़र डालें इस साल वनडे क्रिकेट में सबसे अधिक विकेट लेने वाले 5 गेंदबाजों पर:


1. हसन अली: साल 2016 में पाकिस्तान क्रिकेट टीम में डेब्यू करने वाले युवा तेज गेंदबाज हसन अली ने अपनी गेंदबाजी से पूरे साल सुर्खियां बटोरी. 2017 में हसन ने ऐसी गेंदबाजी का प्रर्दशन किया कि वे इस साल दुनिया के सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए. एक समय वो नंबर वन गेंदबाज भी रहे.


हसन ने साल 2017 में कुल 18 मैचों में गेंदबाजी की, जिसमें उन्होंने 5.03 की इकॉनमी रेट से 45 विकेट अपने नाम किया है. इस दौरान हसन का सबसे शानदार प्रर्दशन 34 रन देकर 5 विकेट रहा है.


हसन ने अपने अबतक करियर में कुल 26 वनडे मैच खेला है जिसमें उनके नाम 56 विकेट दर्ज है. हसन ने तीन बार एक मैच में 5 विकेट लेने का कारनामा भी किया है.


 2. राशिद खान: वर्ल्ड क्रिकेट में तेजी से उभरता हुआ अफगानिस्तान क्रिकेट टीम का स्टार स्पिन गेंदबाज राशिद खान साल 2017 में विकेट लेने के मामले में दूसरे नंबर पर रहे. राशिद ने पूरी दुनिया के लीग क्रिकेट में भी अपनी फिरकी का लोहा मनवाया है.


लेग ब्रेक गुगली करने वाले राशिद खान ने साल 2017 में बेहतरीन इकॉनमी रेट 3.80 के साथ 16 मैचों में 43 विकेट झटके हैं. इस साल का राशिद का सबसे बेहतरीन प्रर्दशन वेस्टइंडीज के खिलाफ 18 रन देकर 7 विकेट रहा.







3. जसप्रीत बुमराह: साल 2017 में सबसे अधिक विकेट लेने के मामले में टीम इंडिया के डेथ ओवर स्पेशलिस्ट गेंदबाज कहे जाने वाले जसप्रीत बुमराह तीसरे पायदान पर हैं. बुमराह ने साल 2017 में बेहतरीन प्रर्दशन करते हुए 5.13 की इकनमी रेट से 23 मैचों में 39 विकेट अपने नाम किया है. इस दौरान बुमराह ने एक बार मैच में 5 विकेट झटकने का कारनामा किया.


इस साल बुमराह का सबसे बेहतरीन प्रर्दशन 27 रन देकर 5 विकेट रहा.







4. लैम प्लैंकट: इस लिस्ट में चौथा नाम इंग्लैंड क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज लैम प्लैंकट का है. प्लैंकट ने इस साल अबतक कुल 18 वनडे मैच खेला है जिसमें उन्होंने 17 पारियों में 36 विकेट लिए हैं. इस दौरान उनका इकॉनमी रेट 5.62 रहा. लैम प्लैंकट सिर्फ एक बार मैच में पांच विकेट लेने में कामयाब रहे.


लैम प्लैंकट का इस साल सबसे बेहतरीन प्रर्दशन 52 रन देकर 5 विकेट रहा.







5. हार्दिक पांड्या: इस लिस्ट में पांचवां नाम टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांडया का है. पांड्या ने ना सिर्फ अपनी बल्लेबाजी से बल्कि अपनी गेंदबाजी से भी वनडे में धमाल मचाया है. साल 2016 में न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे क्रिकेट में डेब्यू करने वाले पांड्या ने 2017 में कुल 28 मैचों में गेंदबाजी की, इस दौरान पांड्या ने 5.57 की इकॉनमी रेट कुल 31 विकेट अपने नाम किया है.


पांड्या का इस साल का सबसे बेहतरीन प्रर्दशन 40 रन देकर 3 विकेट रहा हैं.







 इस लिस्ट में टीम इंडिया के भुवनेश्वर कुमार 24 मैचों में 28 विकेट के साथ छठे स्थान पर रहे.