Year Ender 2020: कोरोना महामारी के कारण भले ही इस साल ज्यादा इंटरनेशनल क्रिकेट नहीं खेला गया. लेकिन अगस्त से इंग्लैंड ने बायो-बबल में कोरोना के बीच इंटरनेशनल क्रिकेट की शुरुआत की और इसके बाद से लगभग सभी देशों ने कोरोना के बीच इंटरनेशनल क्रिकेट खेला. आइये जानें कि इस साल टेस्ट क्रिकेट में किन पांच बल्लेबाज़ों ने सबसे ज्यादा रन बनाए.


1- बेन स्टोक्स


बेन स्टोक्स के लिए साल 2020 बेहद खास रहा. वह इस साल टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज़ रहे. इसके साथ ही वह आईसीसी के साल 2020 के सर्वश्रेष्ठ टेस्ट क्रिकेटर का अवार्ड जीतने के भी सबसे बड़े दावेदार हैं. इस साल उन्होंने सात टेस्ट की 12 पारियों में 58.27 की औसत से 641 रन बनाए. इस दौरान उनके बल्ले से दो शतक और दो अर्धशतक भी निकले. वहीं उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 176 रन रहा.


2- डोमनिक सिब्ले


इस साल टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज़ों की सची में दूसरे नंबर पर इंग्लैंड के ही डोमनिक सिब्ले रहे. स्टोक्स और सिब्ले के अलावा कोई भी बल्लेबाज़ इस साल टेस्ट में 600 या उससे ज्यादा रन नहीं बना पाया. साल 2020 में सिब्ले ने 9 टेस्ट की 14 पारियों में 47.30 की औसत से 615 रन बनाए. इस दौरान उनके बल्ले से दो शतक और दो अर्धशतक भी निकले. वहीं उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 133* रन रहा.


3- जैक क्रॉले


इंग्लैंड के युवा बल्लेबाज़ जैक क्रॉले इस साल टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज़ों की लिस्ट में तीसरे नंबर पर रहे. हालांकि, दिलचस्प बात यह है कि उन्होंने साल 2020 के अपने लगभग आधे रन सिर्फ एक ही पारी में बनाए. सात टेस्ट की 11 पारियों में 580 रन बनाने वाले क्रॉले का सर्वश्रेष्ठ स्कोर 267 रन रहा. इस साल उनके बल्ले से एक शतक और तीन अर्धशतक निकले.


4- केन विलियमसन


न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन ने इस साल सिर्फ चार टेस्ट मैचों की छह पारियों में 83.00 की शानदार औसत से 498 रन बनाए. इस दौरान उनके बल्ले से दो शतक और एक अर्धशतक निकला. वहीं विलियमसन का सर्वश्रेष्ठ स्कोर 251 रन रहा.


5- जोस बटलर


इस साल टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की सूची में पांचवें नंबर पर इंग्लैंड के जोस बटलर रहे. बटलर ने इस साल 9 टेस्ट की 14 पारियों में 38.23 की औसत से 497 रन बनाए. इस दौरान उनके बल्ले से एक शतक और दो अर्धशतक निकले. वहीं उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 152 रन रहा.


भारत के लिए अजिंक्य रहाणे ने बनाए सबसे ज्यादा रन


इस साल भारतीय टीम ने सिर्फ चार टेस्ट मैच खेले, जिसमें टीम इंडिया के लिए अजिंक्य रहाणे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज़ रहे. रहाणे ने इस साल खेले चार टेस्ट की आठ पारियों में 38.85 की औसत से 272 रन बनाए. इस साल उनके बल्ले से सिर्फ एक शतक निकला. वहीं उनका सर्वश्रेष्ठ स्कोर 112 रन रहा.


यह भी पढ़ें- 


2021 में भारतीय टीम के लिए डेब्यू कर सकते हैं ये क्रिकेटर, इस खिलाड़ी पर रहेंगी सभी की नजरें


IND vs AUS: क्या तीसरे टेस्ट में रोहित शर्मा को मिलेगी प्लेइंग इलेवन में जगह? कोच रवि शास्त्री ने दिया ये जवाब