(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Year Ender 2020: इस साल इन दिग्गज खिलाड़ियों ने इंटरनेशनल क्रिकेट को कहा अलविदा
साल 2020 में कोरोना महामारी की वजह से आईपीएल को छोड़कर कोई भी बड़ा क्रिकेट इवेंट नहीं हुआ. सीमित क्रिकेट के बीच इस साल कई दिग्गज खिलाड़ियों ने इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कहा.
Year Ender 2020: साल 2020 क्रिकेट के लिहाज से ज्यादा अच्छा नहीं रहा. इस साल कोरोना महामारी की वजह से आईपीएल को छोड़कर कोई भी बड़ा क्रिकेट इवेंट नहीं हुआ. 2020 टी20 विश्व कप से लेकर कई द्विपक्षीय सीरीज को कोरोना के कारण स्थगित करना पड़ा. सीमित क्रिकेट के बीच इस साल कई दिग्गज खिलाड़ियों ने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लिया. जानिए इस साल किन बड़े खिलाड़ियों को क्रिकेट को अलविदा कहा.
1- इरफान पठान
अपनी स्विंग गेंदबाजी से इंटरनेशनल क्रिकेट में तहलका मचाने वाले इरफान पठान ने 04 जनवरी, 2020 को क्रिकेट से संन्यास ले लिया था. हालांकि, इरफान ने लंबे वक्त तक टीम में वापसी की उम्मीद बनाई रखी थी और आठ साल तक टीम से बाहर रहने के बाद उन्होंने क्रिकेट को अलविदा कहा. इरफान ने भारत के लिए 29 टेस्ट और 120 वनडे खेले, जिसमें उन्होंने टेस्ट में 100 और वनडे में 173 विकेट लिए. भारत को 2007 टी20 विश्व कप जिताने में इरफान का अहम रोल रहा था.
2- एमएस धोनी
पूर्व भारतीय कप्तान एमएस धोनी ने इसी साल 15 अगस्त को इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह दिया था. क्रिकेट के इतिहास में सफतम कप्तानों में गिने जाने वाले धोनी आईसीसी के सभी खिताब जीतने वाले विश्व के इकलौते कप्तान हैं. लगभग 15 साल लम्बे अंतरराष्ट्रीय करियर में उन्होंने 350 वनडे में 10,777 रन बनाए. वहीं 90 टेस्ट में 4,876 जबकि 98 टी-20 में 1,617 रन अपने नाम किए.
3- सुरेश रैना
धोनी के संन्यास लेने के तुरंत बाद खब्बू बल्लेबाज सुरेश रैना ने भी इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले लिया था. गभग 12 साल लम्बे अंतरराष्ट्रीय करियर में उन्होंने 226 वनडे मैचों में 35.31 की औसत से 5,615 रन बनाए थे. इसके अलावा रैना के नाम 18 टेस्ट में 768 और 78 टी20 इंटरनेशनल मैचों में 1,605 रन हैं. रैना टी-20 और वनडे विश्व कप में शतक लगाने वाले इकलौते भारतीय हैं.
4- मार्लन सैमुअल्स
मार्लन सैमुअल्स ने 2000 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ महज़ 19 साल की उम्र में अपना टेस्ट डेब्यू किया था. वेस्टइंडीज के इस विस्फोटक बल्लेबाज ने अपनी टीम को दो टी20 विश्व कप जिताने में अहम योगदान दिया था. सैमुअल्स ने इस साल नवंबर में क्रिकेट को अलविदा कहा. उन्होंने वेस्टइंडीज के लिए 71 टेस्ट में 3917 रन और 41 विकेट, 207 वनडे मैचों में 5606 रन और 89 विकेट और 67 टी20 इंटरनेशनल मैचों में 1611 रन और 22 विकेट लिए.
5- मोहम्मद आमिर
वसीम अकरम और वकार यूनिस के बाद पाकिस्तान के सबसे प्रतिभावान तेज गेंदबाज माने जाने वाले मोहम्मद आमिर ने इसी महीने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लेकर सभी को चौंका दिया. उन्होंने टीम मैनेजमेंट पर गंभीर आरोप लगाते हुए 17 दिसंबर को इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कहा. 28 साल के आमिर ने पाकिस्तान के लिए 61 वनडे मैचों में 81 और 50 टी20 मैचों में 59 विकेट लिए हैं. इसके अलावा उनके नाम 36 टेस्ट मैचों में 119 विकेट हैं.
यह भी पढ़ें-
ICC ने जारी की इस दशक की बेस्ट वनडे टीम, धोनी को बनाया कप्तान
ICC ने किया इस दशक की बेस्ट टेस्ट टीम का एलान, विराट कोहली को बनाया कप्तान