Year Ender 2021: इंग्लिश बल्लेबाज जो रूट (Joe Root) के बल्ले ने इस साल खूब रन बरसाए हैं. इस साल सबसे ज्यादा बड़ी पारियां भी उन्हीं के नाम हैं. रूट ने साल 2021 में सबसे ज्यादा 6 शतक जड़े. उन्होंने यह सारे शतक टेस्ट मैचों में लगाए. रूट के साथ ही इस साल सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले टॉप-5 शतकवीरों में ये खिलाड़ी शामिल हैं..


1. जो रूट (Joe Root): इंग्लैंड के टेस्ट कप्तान जो रूट ने इस साल 17 अंतरराष्ट्रीय मैच (टेस्ट, वनडे, टी-20) खेले हैं. उन्होंने 72 की औसत से 1700 से ज्यादा रन बनाए. रूट के नाम इस साल 6 शतक दर्ज हैं. एडिलेड में खेले जा रहे एशेज सीरीज के दूसरे टेस्ट मैच और साल के आखिरी में खेले जाने वाले बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच में उनके पास इस संख्या को और बढ़ाने का मौका होगा.


2. पीआर स्टर्लिंग (PR Sterling): आयरलैंड के इस खिलाड़ी ने साल 2021 में 4 शतक लगाए. स्टर्लिंग ने 28 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 46 की औसत से 1151 रन बनाए हैं. वे इस साल दूसरे सबसे ज्यादा शतक जड़ने वाले खिलाड़ी हैं.


3. करूणारत्ने (Karunaratne): श्रीलंका के करूणारत्ने ने भी इस साल 4 शतक लगाए. उन्होंने 10 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 57 रन की औसत से 986 रन बनाए हैं.


4. बाबर आजम (Babar Azam): पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम इस लिस्ट में चौथे पायदान पर हैं. उन्होंने 3 शतक लगाए. इस साल कुल 43 मैच खेले, जिनमें ज्यादातर टी-20 हैं. उनके नाम इस साल 1760 रन हैं. आजम ने 14 अर्धशतक भी लगाए.


5. फवाद आलम (Fawad Alam): पाकिस्तान के इस बल्लेबाज ने इस साल 9 अंतरराष्ट्रीय मैचों में 3 शतक लगाकर टॉप-5 शतकवीर में खुद को शामिल कर लिया. फवाद ने इस साल 49 रन की औसत से 571 रन बनाए हैं.


यह भी पढ़ें..


India Tour to South Africa: BCCI ने शेयर किया टीम इंडिया का वीडियो, प्लेन में ईशांत के साथ मसकरी करते दिखाई दिए कैप्टन विराट


Virat Kohli vs BCCI: विराट कोहली के मामले पर बीसीसीआई में मंथन जारी, लेकिन फिलहाल कोई एक्शन नहीं