Top Bowlers of T20 in 2021: आज आपको टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट हासिल करने वाले टॉप गेंदबाजों के बारे में बताएंगे. जानकर हैरानी होगी कि इस साल कोई भी भारतीय गेंदबाज इस लिस्ट में अपनी जगह नहीं बना पाया. सभी टीमों ने 2021 में खूब T20 क्रिकेट खेला. इसी साल यूएई में टी-20 विश्व कप (T20 WC) का आयोजन किया गया. विश्व कप में दुनिया भर के तमाम गेंदबाजों ने अपनी प्रतिभा दिखाई. चलिए इस साल के टॉप 5 गेंदबाजों के रिकॉर्ड के बारे में जान लेते हैं.


1. श्रीलंका के स्टार स्पिनर वानिंदु हसारंगा इस साल टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में जलवा रहा. उन्होंने इस साल अब तक 20 मुकाबले खेले हैं, जिनमें 36 बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया है. एक मैच में उन्होंने चार विकेट चटकाए थे.


2. दक्षिण अफ्रीका के तबरेज़ शम्सी इस मामले में दूसरे नंबर पर हैं. साल 2021 में शम्सी ने कुल 22 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबले खेले हैं. इस दौरान उन्होंने 36 विकेट चटकाए हैं. इसके अलावा वे दो मैचों में चार-चार विकेट हासिल कर चुके हैं. 


Pro Kabaddi League 2021 Schedule: 22 दिसंबर से गूंजेगी 'कबड्डी-कबड्डी' की आवाज, यहां जानें सभी टीमों का पूरा शेड्यूल


3. युगांडा के गेंदबाज दिनेश नकरनी इस साल टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों में शुमार हैं. उन्होंने अब तक 22 मुकाबलों में 35 विकेट चटकाए हैं. खास बात यह है कि उन्होंने दो मैचों में पांच-पांच विकेट हासिल कर अनोखा रिकॉर्ड बनाया.


4. माल्टा के वसीम अब्बास इस लिस्ट में चौथे नंबर पर काबिज हैं. उन्होंने अब तक 18 मुकाबलों में 29 विकेट चटकाए हैं. उन्होंने एक मैच में 5 विकेट हासिल किए. वे लगातार गेंदबाजी में सुधार कर रहे हैं. 


IND vs SA: विराट कोहली के बल्ले से विदेशी सरजमीं पर भी खूब बरसते हैं रन, जानें दक्षिण अफ्रीका में कैसा रहा है रिकॉर्ड


5. बांग्लादेश के स्टार गेंदबाज मुस्तफिजुर रहमान इस लिस्ट में पांचवें नंबर पर हैं. मुस्तफिजुर ने इस साल अब तक 18 टी20 मुकाबले खेले हैं, जिसमें उन्होंने खतरनाक गेंदबाजी करते हुए 28 विकेट हासिल किए हैं.