Year Ender 2021: टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में इस साल इन बल्लेबाजों ने लगाए सबसे ज्यादा छक्के, देखें आंकड़े
T20I Records: टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में इस साल पाकिस्तानी बल्लेबाजों का बोलबाला रहा. इसके अलावा न्यूजीलैंड की टीम ने भी अपने प्रदर्शन से काफी प्रभावित किया. चलिए कुछ रिकॉर्ड पर नजर डाल लेते हैं.
Players with Most Sixes in 2021: साल 2021 में खूब टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेला गया. इसी साल टी20 विश्व कप (T20 WC) का भी आयोजन किया गया, जिसमें तमाम टीमों ने शानदार प्रदर्शन कर सुर्खियां बटोरीं. हालांकि भारतीय टीम क्रिकेट के इस फॉर्मेट में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाई. आज आपको 2021 में टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले पांच बल्लेबाजों के बारे में बता रहे हैं. खास बात यह है कि इस मामले में भी पाकिस्तानी खिलाड़ी टॉप पर काबिज है.
1. पाकिस्तान के सलामी बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान (Mohammad Rizwan) साल 2021 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 'सिक्सर किंग' बने. रिजवान ने इस साल 29 मुकाबलों में 42 छक्के लगाए. उन्होंने 134.8 के शानदार स्ट्राइक रेट से 1326 रन बनाए.
2. न्यूजीलैंड के दिग्गज खिलाड़ी मार्टिन गुप्टिल (Martin Guptill) का बल्ला भी इस साल T20 क्रिकेट में खूब चला. गुप्टिल ने 18 मुकाबलों में 41 छक्के लगाकर तहलका मचा दिया. उन्होंने 145.4 के स्ट्राइक रेट से 678 रन बनाए.
3. वेस्टइंडीज के विस्फोटक खिलाड़ी एविन लुइस (Evin Lewis) इस साल T20 में छक्के लगाने के मामले में तीसरे नंबर पर हैं. लुइस ने इस साल 18 मुकाबले खेले, जिसमें 37 छक्के जड़ दिए. लुइस ने 155.7 के धाकड़ स्ट्राइक रेट से 489 रन बनाए.
4. वेस्टइंडीज के खिलाड़ी निकोलस पूरन (Nicholas Pooran) के बल्ले से इस साल 25 टी-20 मुकाबलों में 32 छक्के निकले. पूरन ने 130.4 के स्ट्राइक रेट से 484 रन बनाए. वैसे पूरन अपनी तूफानी बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं, लेकिन इस साल कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पाए.
5. दक्षिण अफ्रीका के सलामी बल्लेबाज एडन मार्क्रम (Aiden Markram) इस लिस्ट में पांचवें नंबर पर हैं. मार्क्रम के बल्ले से 18 मैचों में 27 छक्के निकले. उन्होंने 148.8 के स्ट्राइक रेट से 570 रन बनाए.