Year Ender 2021: टी20 क्रिकेट में इस साल इन 5 बल्लेबाजों ने बनाए हैं सबसे ज्यादा रन, टॉप पर काबिज पाकिस्तानी खिलाड़ी
T20I Records: हैरानी वाली बात यह है कि T20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले टॉप बल्लेबाजों में कोई भी भारतीय खिलाड़ी शामिल नहीं है. टॉप बल्लेबाजों के बारे में जान लेते हैं.
Top Players of T20 in 2021: टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के लिहाज से साल 2021 काफी महत्वपूर्ण रहा. इसी साल यूएई में टी-20 विश्व कप (T20 WC) का आयोजन किया गया. इसके अलावा भी सभी टीमों ने इस साल खूब टी20 क्रिकेट खेला. आज आपको इस साल T20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों के बारे में बता रहे हैं. जानकर हैरानी होगी कि इस लिस्ट में पाकिस्तान के दो बल्लेबाज टॉप पर हैं, जबकि भारत का कोई भी खिलाड़ी टॉप 5 में शामिल नहीं है.
1. मोहम्मद रिज़वान (Mohammad Rizwan)
पाकिस्तान के सलामी बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान इस साल T20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं. उन्होंने विश्व कप में भी बेहतरीन प्रदर्शन कर सभी को हैरान कर दिया था. रिजवान ने इस साल 29 टी20 मुकाबले खेले हैं, जिनमें 1239 रन बनाए हैं. इस दौरान रिजवान ने एक शतक और 11 अर्धशतक लगाए हैं.
2. बाबर आजम (Babar Azam)
पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम के लिए भी साल 2021 काफी यादगार रहा है. उनकी कप्तानी में पाकिस्तान की टीम टी20 विश्व कप 2021 में सेमीफाइनल तक पहुंची और अपने शानदार प्रदर्शन से सभी का दिल जीता. बाबर ने इस साल 29 टी20 मुकाबलों में 860 रन बनाए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से एक शतक और 8 अर्धशतक निकले हैं.
3. मार्टिन गुप्टिल (Martin Guptill)
न्यूजीलैंड के दिग्गज बल्लेबाज मार्टिन गुप्टिल ने इस साल टी-20 में धूम मचाई. टी20 विश्व कप के अलावा उन्होंने भारत के खिलाफ टी20 सीरीज में भी शानदार प्रदर्शन किया. गुप्टिल ने इस साल 18 मुकाबले खेले और उनमें 678 रन बनाए. इस दौरान गुप्टिल के बल्ले से 5 अर्धशतक निकले.
IPL 2022: आईपीएल 2022 में इन 4 युवा खिलाड़ियों पर रहेंगी सभी की नज़रें, जानें क्या है वजह
4. मिशेल मार्श (Mitchell Marsh)
ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाज मिशेल मार्श का भी इस साल टी20 क्रिकेट में खूब नाम हुआ. मार्श ने इस साल अभी तक 21 टी20 मुकाबले खेले हैं, जिनमें अच्छे औसत से 627 रन बनाए हैं. उनके बल्ले से 6 अर्धशतक भी निकले हैं.
5. जोस बटलर (Jos Buttler)
इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाज जोस बटलर का बल्ला भी इस साल टी20 क्रिकेट में खूब चला. बटलर ने इस साल अब तक 14 टी20 मुकाबले खेले हैं, जिनमें बेहतरीन औसत से 589 रन बनाए हैं. उन्होंने इस दौरान एक शतक और 5 अर्धशतक लगाए हैं.