Year Ender 2022: पाकिस्तान टीम के कप्तान बाबार आज़म (Babar Azam) इस साल यानी 2022 में बतौर कप्तान बिल्कुल नाकाम दिखाई दिए हैं. हाल ही में इंग्लैंड के खिलाफ खेली गई घरेलू टेस्ट सीरीज़ में पाकिस्तान को 3-0 से हार का सामना करना पड़ा था. न सिर्फ यह सीरीज़ बल्कि बाबार ने कप्तान के रूप में और भी कई बड़े मौके गंवाए हैं. हम आपको बाबर की इस साल की पांच बड़ी नाकामियां बताने जा रहे हैं. 


1 ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ घरेलू टेस्ट सीरीज़ में हार


मार्च में पाकिस्तान दौरे पर आई ऑस्ट्रेलिया टीम ने पाकिस्तान को टेस्ट सीरीज़ में 1-0 से मात दी थी. तीन मैचों की सीरीज़ में पहले दो मैच ड्रॉ पर खत्म हुए थे, आखिरी मैच में ऑस्ट्रेलिया ने 115 रनों से जीत दर्ज कर सीरीज़ अपने नाम कर ली थी. 


2 एशिया कप फाइनल


2022 में खेले गए एशिया कप में पाकिस्तान ने फाइनल में जगह पक्की थी. लेकिन टीम ने श्रीलंका के खिलाफ फाइनल मैच खेलते हुए इस टूर्नामेंट को गंवा दिया था. टीम के पास तीसरी बार एशिया कप जीतने का सुनहरा मौका था, लेकिन बाबार आज़म की अगुवाई वाली पाकिस्तान ने इस मौके को गंवा दिया था. 


3 इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू टी20 सीरीज़ 


पाकिस्तान टीम ने इंग्लैंड के खिलाफ खेली गई घरेलू टी20 सीरीज़ भी गंवा दी थी. इस सीरीज़ में कुल 7 मैच खेले गए थे, जिसमें इंग्लैंड ने 4-3 से जीत दर्ज की थी. इस सीरीज़ में पाकिस्तान को मोईन अली की अगुवाई वाली इंग्लिश टीम के आगे घुटने टेकने पड़े थे. 


4 टी20 वर्ल्ड कप का फाइनल


टी20 वर्ल्ड कप 2022 में भी पाकिस्तान ने फाइनल मैच गंवाया था. इस फाइनल मैच भी बाबार एंड कंपनी इंग्लैंड के खिलाफ खेलते हुए ढेर हुई थी. पाकिस्तान ने सेमीफाइनल में न्यूज़ीलैंड को हराकर फाइनल में जगह बनाई थी, लेकिन दूसरी बार टी20 वर्ल्ड कप जीतने में नाकाम रही थी.


5 इंग्लैंड के खिलाफ घरेलू टेस्ट सीरीज़ में हार


हाल ही में पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच 3 टेस्ट मैचों की सीरीज़ खेली गई थी. इस सीरीज़ के लिए इंग्लैंड की टीम पाकिस्तान दौरे पर आई थी. इंग्लैंड ने इस सीरीज़ में पाकिस्तान को 3-0 से ऐतिहासिक शिकस्त दी थी. 


ये भी पढ़ें...


IPL 2023: लखनऊ के रेलवे क्लर्क उपेंद्र यादव का सपना हुआ पूरा, आईपीएल में करेंगे ड्रीम डेब्यू