Shane Warne-Andrew Symonds Death And Rishabh Pant Badly Injured: साल 2022 विश्व क्रिकेट के लिए दर्द भरा रहा. कई क्रिकेटरों ने इस वर्ष दुनिया को अलविदा कहा. कुछ क्रिकेटर ऐसे रहे जिनकी भरपाई करना मुश्किल है. ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर शेन वॉर्न और एंड्रयू साइमंड्स की असमय मौत ने सबको चौंका दिया. वहीं साल 2022 के जाते-जाते भारतीय टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत भी बाल-बाल बच गए. पंत 30 दिसंबर को दिल्ली से रुड़की अपनी मां से मिलने जा रहे थे. इस दौरान रुड़की के पास उनकी कार डिवाइडर से टकरा गई जिसमें आग लग गई. इस दर्दनाक हादसे में पंत बुरी तरह घायल हो गए. टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज पंत का देहरादून के मैक्स हॉस्पिटल में इलाज चल रहा है. 


कार दुर्घटना में हुई साइमंड्स की मौत


ऑस्ट्रेलिया के पूर्व क्रिकेटर एंड्रयू साइमंड्स की मार्च 2022 में कार दुर्घटना में मौत हो गई. यह घटना टाउंसविले के पास हुई. जब साइमंड्स की अनियंत्रित कार रोड के नीचे जाकर पलट गई. जिसके चलते पूर्व ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेटर की 46 वर्ष में मौत हो गई. एक समय साइमंड्स ऑस्ट्रेलिया के ही नहीं बल्कि विश्व के जाने-माने ऑलराउंडर थे. हरभजन सिंह औऱ उनके बीच हुआ मंकीगेट विवाद क्रिकेट फैंस को आज भी याद है.


थाईलैंड छुट्टियां मनाने आए वॉर्न की हो गई मौत


क्रिकेट इतिहास में शेन वॉर्न का नाम स्वर्णिम अक्षरों में दर्ज है. वह टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले ऑस्ट्रेलिया के पहले और विश्व के दूसरे गेंदबाज हैं. इसी साल मार्च में वॉर्न अपने दोस्तों के साथ छुट्टियां मनाने थाईलैंड आए थे. इस दरम्यान थाईलैंड के कोह सामुई में शेन वॉर्न की संदिग्ध हालात में मौत हो गई. वॉर्न ने टेस्ट क्रिकेट में कुल 708 विकेट लिए थे. वह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 1001 विकेट लेने वाले दुनिया के दूसरे गेंदबाज हैं. 


रुड़की जा रहे थे पंत


दुबई से क्रिसमस सेलिब्रेट कर लौटे ऋषभ पंत 30 दिसंबर को अपनी मां से मिलने दिल्ली से रुड़की जा रहे थे. वह परिवार के साथ नया साल मनाने के लिए घर जा रहे थे. इस दौरान मोहम्मदपुर जट के पास पंत की कार डिवाइडर से टकरा गई और उसमें आग लग गई. इस हादसे में वह बुरी तरह घायल हो गए. उनके माथे, पीठ और पैरों में गंभीर चोट आई. उनके पैर लिगामेंट भी फट गया. फिलहाल पंत का देहरादून के मैक्स हॉस्पिटल में पंत का इलाज चल रहा है. अस्पताल के डॉक्टरों को मुताबित पंत की हालत में सुधार हो रहा है.


यह भी पढ़ें:


VIDEO: बाबर यह कोई तरीका नहीं है..., जब पाकिस्तानी पत्रकार के सवाल को कप्तान ने किया नजरअंदाज