Year Ender 2022: कई अहम मैच गंवाने के बाद भी भारतीय टीम ने अपने नाम किया यह खास रिकॉर्ड, ऑस्ट्रेलिया को पछाड़ा
Year Ender 2022: इस साल एशिया कप और टी20 वर्ल्ड कप जैसे बड़े टूर्नामेंट्स गंवाने के बाद भी भारतीय टीम ने एक बड़ा ही खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है.
![Year Ender 2022: कई अहम मैच गंवाने के बाद भी भारतीय टीम ने अपने नाम किया यह खास रिकॉर्ड, ऑस्ट्रेलिया को पछाड़ा Year Ender 2022: Indian team won most 46 international match in 2022 in a calendar year Year Ender 2022: कई अहम मैच गंवाने के बाद भी भारतीय टीम ने अपने नाम किया यह खास रिकॉर्ड, ऑस्ट्रेलिया को पछाड़ा](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/12/31/81617e3fc49e6e9944571022f2d45f2b1672482274163582_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Year Ender 2022: यह साल भारतीय टीम के लिए मिला-जुला साबित हुआ है. जहां टीम इंडिया ने एक तरफ कई सीरीज़ों में जीत दर्ज की है. वहीं, टीम को कई बड़े और अहम मौकों पर हार का सामना भी करना पड़ा है. एशिया कप और टी20 वर्ल्ड कप जैसे बड़े टूर्नामेंट्स गंवाने के बाद भी भारतीय टीम ने 2022 में एक खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. दरअसल, भारतीय टीम ने इस साल एक कैलेंडर ईयर में सर्वाधिक इंटरनेशनल मैच जीतने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. टीम इंडिया ने इस मामले में ऑस्ट्रेलिया टीम को पछाड़ दिया है.
ऑस्ट्रेलिया से निकली आगे
भारतीय टीम ने 2022 में एक कैलेंडर ईयर में सबसे ज़्यादा 46 अंतर्राष्ट्रीय मैच जीते हैं. इंडिया ऐसा करने वाली पहली टीम बन गई है. भारत ने इस मामले में ऑस्ट्रेलिया को पछाड़ दिया है. ऑस्ट्रेलिया ने 2003 में सर्वाधिक 38 इटंरनेशनल मैचों में जीत दर्ज की थी. अब भारतीय टीम ने इस रिकॉर्ड को अपने नाम कर लिया है.
2022 में ऐसा रहा टीम इंडिया का रिकॉर्ड
भारतीय टीम ने इस साल कुल 7 टेस्ट मैच खेले हैं, जिसमें टीम ने चार मैचों में जीत दर्ज की है और 3 में हार का सामना किया है. टीम ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ 2 और इंग्लैंड के खिलाफ एक टेस्ट मैच गंवाया है.
इस साल वनडे में टीम का प्रदर्शन काफी शानदार देखने को मिला है. भारतीय टीम ने कुल 24 वनडे मैच खेले हैं, जिसमें टीम ने 14 मैचों में जीत दर्ज की है और 8 में हार का सामना किया है. वहीं, 2 मैच बेनतीजा रहा है.
इसके अलावा टी20 इंटरनेशनल में टीम इंडिया ने इस साल कुल 40 मैच खेले हैं, जिसमें टीम को 28 मैचों में जीत मिली है और 10 मैचों गंवाए हैं. इसमें एक मैच टाई रहा है और एक मैच का कोई नतीजा नहीं निकला.
ये भी पढ़ें...
Rishabh Pant के लिए पाक खिलाड़ियों ने भी मांगी दुआ, रिजवान और शाहीन समेत इन क्रिकेटर्स ने किए ट्वीट
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)