Year Ender 2022: साल 2022 में टेस्ट में फिसड्डी रहे भारतीय गेंदबाज, टॉप-10 में एक भी शामिल नहीं, यहां देखें पूरी लिस्ट
India Test Bowlder: साल 2022 में भारतीय गेंदबाज टेस्ट में कोई खास करिश्मा नहीं कर पाए. इस वर्ष सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले टेस्ट गेंदबाजों में टीम इंडिया का एक भी बॉलर शामिल नहीं है.
Team India Test Bowler In 2022: भारतीय टीम आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल की दौड़ में बनी हुई है. यह देखकर क्रिकेट फैंस को सुकून मिलता है. अब टीम इंडिया को फाइनल में एंट्री करने के लिए घरेलू टेस्ट सीरीज में ऑस्ट्रेलिया को हराना होगा. लेकिन इस साल टेस्ट क्रिकेट में अगर भारतीय गेंदबाजों का रिकॉर्ड देखा जाए तो उन्होंने कोई खास बॉलिंग नहीं की. उनके मुकाबले टेस्ट में विदेशी गेंदबाज छाए रहे. साल 2022 में टेस्ट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों की लिस्ट में टीम इंडिया का कोई भी बॉलर शामिल नहीं है. इससे पता चलता कि वर्ष 2022 भारतीय गेंदबाज टेस्ट क्रिकेट में फिसड्डी रहे. आइए हम आपको बताते हैं कि इस साल टेस्ट में सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाजों की लिस्ट में कौन-कौन बॉलर शामिल हैं.
सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज
साल 2022 में टेस्ट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों में विदेशी बॉलर्स का जलवा रहा. इस लिस्ट में भारत का कोई बॉलर शामिल नहीं है. वर्ष की समाप्ति पर अगर देखा जाए तो टेस्ट में नाथन लॉयन और कागिसो रबाडा सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे. इन दोनों बॉलर्स ने संयुक्त रूप से 47-47 विकेट झटके. रबाडा ने यह करिश्मा 9 जबकि लॉयन ने 11 टेस्ट मैच में किया. इन दोनों गेंदबाजों के अलावा जैक लीच 14 टेस्ट में 46 विकेट, स्टुअर्ट ब्रॉड 9 टेस्ट में 40 विकेट, जेम्स एंडरसन 8 टेस्ट में 36 विकेट, पैट कमिंस 10 टेस्ट में 36 विकेट, मिचेल स्टार्क 11 टेस्ट में 35 विकेट, मेहदी हसन मिराज 8 टेस्ट में 31 विकेट, प्रभात जयसूर्या 3 टेस्ट में 29 विकेट, टीम साउथी 8 टेस्ट में 28 विकेट, अल्जारी जोसेफ 7 टेस्ट में 27 विकेट, बेन स्टोक्स 15 टेस्ट में 26 विकेट, ट्रेंट बोल्ट 5 टेस्ट में 25 विकेट, केशव महाराज 10 टेस्ट में 25 विकेट, ओली रॉबिन्सन 6 टेस्ट में 23 विकेट और अबरार अहमद ने 3 टेस्ट में 23 विकेट लिए हैं.
बुमराह 18वें नंबर पर
साल 2022 में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले विश्व के टॉप 17 गेंदबाजों में भारत को कोई भी बॉलर शामिल नहीं है. टीम इंडिया की तरफ से जसप्रीत बुमराह 18वें स्थान पर हैं. इस साल वह भारत की तरफ से टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले पहले गेंदबाज हैं. टीम इंडिया के गेंदबाज रवि चंद्रन अश्विन भी इस साल टेस्ट में फीके रहे. वह 6 टेस्ट में सिर्फ 20 विकेट ले पाए. इन दोनों गेंदबाजों के अलावा भारत का कोई भी बॉलर इस वर्ष टेस्ट में 13 से अधिक विकेट नहीं ले पाया.
यह भी पढ़ें:
Rishabh Pant Accident: पंत को मुंबई किया जा सकता है रेफर, बीसीसीआई की मेडिकल टीम करेगी इलाज