Retired Cricketers List 2022: हर वर्ष की तरह इस साल भी कई क्रिकेटरों ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कहा. इस दौरान किसी की संन्यास लेने की उम्र हो चली थी तो किसी में क्रिकेट बाकी थी. कुछ क्रिकेटरों के संन्यास लेने के फैसले ने फैंस चौंकाया भी. इस साल क्रिकेट से रिटायरमेंट लेने वाले खिलाड़ियों में कई ऐसे खिलाड़ी भी शामिल हैं जो पूर्व में विश्व कप विजेता टीम के सदस्य रहे. आइए हम आपको इस साल क्रिकेट से संन्यास लेने वाले कुछ बड़े क्रिकेटरों के बारे में बताते हैं. 


इयोन मोर्गन


इंग्लैंड के वर्ल्ड कप विजेता कप्तान रहे इयोन मोर्गन के क्रिकेट से संन्यास लेने के फैसले ने सबको चौंका दिया था. वह दुनिया के पहले कप्तान हैं जिन्होंने वर्ल्ड कप जीतने के बाद अगले विश्व कप से पहले रिटायरमेंट की घोषणा कर दी. यह सही है कि वह विश्व कप के बाद से कोई बड़ी पारी नहीं खेल पाए थे. उनके नेतृत्व में इंग्लैंड ने साल 2019 में क्रिकेट वर्ल्ड कप का खिताब पहली बार जीता था. 


इन दिग्गजों ने कहा अलविदा


वेस्टइंडीज के सीमित ओवरों के कप्तान कीरन पोलार्ड ने भी क्रिकेट को अलविदा कहा. पोलार्ड के नाम एक ओवर में छह छक्के लगाने का रिकॉर्ड भी दर्ज है. उनके अलावा विंडीज टीम के दिनेश रामदीन और लेंडल सिमंस, साउथ अफ्रीका के ऑलराउंडर क्रिस मौरिस, श्रीलंका के सुरंगा लकमल, न्यूजीलैंड के हामिस बेनेट, भारत के रॉबिन उथप्पा ने भी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के संन्याल ले लिया. इन सभी क्रिकेटरों के अलावा इंग्लैंड के मौजूदा टेस्ट कप्तान बेन स्टोक्स ने वनडे क्रिकेट और श्रीलंका के गुणाथिलका ने टेस्ट क्रिकेट से रिटायमेंट की घोषणा की. 


यह भी पढ़ें: