Year Ender 2022: यह साल भारतीय महिला क्रिकेट (Indian Women’s Cricket team) के लिए काफी खास रहा है. 2022 में महिला टीम ने कई बड़े कारनामों को अंजाम दिया. वहीं टीम के हक में कुछ शानदार फैसले भी हुए. टीम ने कई शानदार मैचों में जीत दर्ज कर फैंस को खुश किया. आइए जानते हैं साल 2022 टीम इंडिया के लिए बाकी सालों के मुकाबले क्यों खास रहा है. 


1 कॉमनवेल्थ में सिलवर मेडल


2022 में खेले गए कॉमनवेल्थ गेम्स ने महिला भारतीय टीम ने शानदार प्रदर्शन किया. टीम ने कुल तीन मैच जीतकर फाइनल में जगह बनाई. हालांकि टीम को फाइनल ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था. फाइनल में पहुंचने के लिए टीम को सिलवर मेडल मिला था. 


2 एशिया कप 2022 विजेता


2022 में खेले गए महिला एशिया कप में एक बार फिर भारतीय टीम ने जीत दर्ज की. इस साल टीम ने 7वीं बार एशिया कप का खिताब अपने नाम किया. महिला भारतीय टीम अब तक सर्वाधिक एशिया कप जीतने वाली टीम है. भारतीय टीम ने एशिया कप में श्रीलंका, मलेशिया, यूएई, बांग्लादेश, थाईलैंड और फाइनल में श्रीलंका को शिकस्त दी थी. 


3 इंग्लैंड में वनडे सीरीज़ विजेता (3-0)


इंग्लैंड की सरज़मीं पर खेलते हुए महिला भारतीय टीम ने इतिहास रचा. टीम ने पहली बार इंग्लैंड को उन्हीं के घर पर वनडे सीरीज़ में 3-0 से शिकस्त दी. इस सीरीज़ में भारतीय टीम ने पहले मैच में 7 विकटों से, दूसरे मैच में 88 रन से और तीसरे मैच में 16 रनों से जीत दर्ज की थी. टीम ने लॉर्ड्स के ऐतिहासिक मैदान पर इंग्लैंड के तीसरा मैच हराया था. 


4 झूलन गोस्वामी का संन्यास


2022 में भारती टीम की दिग्गज तेज़ गेंदबाज़ झूलन गोस्वामी ने क्रिकेट को अलविदा कहा. 2002 में डेब्यू करने वाली झूलन गोस्वामी ने 20 साल क्रिकेट को अलविदा कहा. उन्होंने अपने इंटरनेशनल करियर में कुल 12 टेस्ट, 204 वनडे और 68 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले. उन्होंने अपने पूरे करियर में कुल 355 विकेट अपने नाम किए. 


5 पुरुष क्रिकेटर्स के बराबर हुई मैच फीस


इस साल बीसीसीआई की तरफ से ऐलान बताया गया कि अब से महिला क्रिकेटर्स को भी पुरुष क्रिकेटर्स के बराबर मैच फीस दी जाएगी. बीसीसीआई की ओर से 27 अक्टूबर को यह घोषणा की गई थी.


ये भी पढ़ें...


PCB: 'उसने मेरी कॉल नहीं उठाई और अब उसे बुरा लग रहा है', पाकिस्तानी तेज गेंदबाज ने रमीज राजा पर कसा तंज