Year Ender 2022: क्रिकेट का प्रारूप कोई भी हो जब लंबे-लंबे छक्के लगते हैं तो देखने का मज़ा दोगुना हो जाता है. वैसे तो टी20 इंटरनेशनल में सर्वाधिक छक्कों और चौकों की बरसात होती है, लेकिन कुछ खिलाड़ी टेस्ट में भी काफी आक्रामक खेल दिखाते हैं. इस साल हमें तीनों फॉर्मेट में ऐसे बल्लेबाज़ देखने को मिले हैं, जिन्होंने जमकर चौके  छक्के लगाए हैं. आइए जानते हैं ऐसे बल्लेबाज़, जिन्होंने इस साल टेस्ट, वनडे और टी20 इंटरनेशनल में सबसे ज़्यादा छक्के लगाए हैं. 


टेस्ट क्रिकेट (बेन स्टोक्स)


इंग्लिश ऑलराउंडर बेन स्टोक्स इस साल (2022) टेस्ट क्रिकट में काफी आक्राम रवैया अपनाते हुए दिखाई दिए हैं. स्टोक्स अब तक इस साल टेस्ट क्रिकेट में कुल 26 छक्के जड़ चुके हैं. स्टोक्स ने 15 मैचों की 26 पारियों में यह छक्कें बरसाए हैं. स्टोक्स न सिर्फ इस साल बल्कि टेस्ट में अब तक सर्वाधिक छक्के लगाने वाले बल्लेबाज़ बन गए हैं. वो अब तक टेस्ट में कुल 107 छक्के लगा चुके हैं, जो न्यूज़ीलैंड के पूर्व बल्लेबाज़ ब्रैंडन मैक्कुल के बराबर है. 


वनडे क्रिकेट (निकोलस पूरन)


वेस्टइंडीज़ के स्टार बल्लेबाज़ निकोलस पूरन अब तक इस साल वनडे क्रिकेट में सर्वाधिक छक्के बरसा चुके हैं. उन्होंने 2022 में अब तक 21 मैचों की 21 पारियों में 27 छक्के लगाए हैं. निकोलस पूरन अपनी ताबड़तोड़ बल्लेबाज़ी के लिए बखूबी जाने जाते हैं. इस बात का अंदाज़ा आप उनके इस रिकॉर्ड से लगा सकते हैं. 


टी20 इंटरनेशनल (सूर्यकुमार यादव)


इस साल टी20 इंटरनेशनल में चारो तरफ सिर्फ सूर्यकुमार यादव का नाम सुनाई दिया है. सूर्या इस साल टी20 रैंकिंग में नंबर वन, टी20 इंटरनेशनल में सर्वाधिक रन बनाने के मामले में नंबर वन और सबसे ज़्यादा छक्के लगाने के मामले में भी वो नंबर वन पर मौजूद हैं. उन्होंने अब तक 31 मैचों की 31 पारियों में कुल 68 छक्के लगाए हैं.  


ये भी पढ़ें...


PAK vs ENG: जानिए कौन है रेहान अहमद, जिसने डेब्यू टेस्ट में पाकिस्तान के खिलाफ खोला पंजा