Cricket Controversies 2022: इस साल क्रिकेट के मैदान की वो पांच कंट्रोवर्सी, जिसने खूब बटोरी सुर्खियां
Cricket Controversies: साल 2022 में क्रिकेट के मैदान पर कई कंट्रोवर्सी सामने आई हैं. ऐसे में आज हम आपको टॉप-5 कंट्रोवर्सी के बारे में बताएंगे.
Year Ender Cricket Controversies 2022: साल 2022 अपने आखिरी मोड़ पर है. इस साल क्रिकेट के मैदान पर एक से बढ़कर एक घटनाएं घटीं. वहीं कुछ घटना ऐसी भी रहीं जो इस साल क्रिकेट की बड़ी कॉन्ट्रोवर्सी बनीं और उन घटनाओं ने खूब सुर्खियां भी बटोरी. ऐसे में आज हम आपको साल 2022 की टॉप 5 कंट्रोवर्सी के बारे में बताएंगे.
गुणाथिलाका पर लगा रेप का आरोप
आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप का आयोजन इस साल ऑस्ट्रेलिया में हुआ थ. वहीं इस साल नवंबर महीने में विश्व कप के दौरान इस श्रीलंकाई खिलाड़ी पर एक महिला ने रेप का आरोप लगाया था. इस आरोप के बाद उन्हें पुलिस ने गिरफ्तार भी किया था. महिला ने गुणाथिलाका पर आरोप लगाया था कि उसने घर में 4 बार उसका यौन उत्पीड़न किया है. इस घटना के बाद उन्हें सिडनी की जेल में कई दिनों तक बंद रहना पड़ा था.
भारत-पाक वर्ल्ड कप मुकाबले का नो बॉल
आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप में भारत और पाकिस्तान के बीच पहला मुकाबला खेला गया था. मैच काफी रोमांचक था और टीम इंडिया को 3 गेंद में 13 रनों की जरूरत थी. पाकिस्तान के लिए मोहम्मद नवाज ओवर कर रहे थे. उन्होंने विराट के कमर के ऊपर गेंद डाली. इस बॉल पर विराट ने छक्का लगाया. अंपायर ने पहले इस बॉल को नो बॉल नहीं दिया जिसके बाद विराट ने इसकी आलोचना की और बाद में अंपायर ने इसे नो बॉल करार दे दिया. भारत ने यह मुकाबला 4 विकेट से अपने नाम कर लिया.
एशिया कप को लेकर भारत-पाक विवाद
आईसीसी के आगामी एशिया कप 2023 की मेजबानी पाकिस्तान के हाथों में है. इसे लेकर पीसीबी और बीसीसीआई के बीच लगातार बयानबाजी हुई. भारत के ओर से बीसीसीआई सचिव जय शाह ने साफ कह दिया कि भारत एशिया कप के लिए पाकिस्तान नहीं जाएगा. इसके बाद पाक क्रिकेटरों और अधिकारियों के बीच लगातार खींचतान शुरू हो गई. पीसीबी की ओर से यहां तक कह दिया गया कि अगर टीम इंडिया एशिया कप के लिए पाकिस्तान नहीं आएगी तो हम वर्ल्ड कप के लिए भारत नहीं जाएंगे.
दीप्ति शर्मा मांकडिंग विवाद
भारतीय महिला क्रिकेटर दीप्ति शर्मा ने इस साल इंग्लैंड दौरे पर वनडे सीरीज के दौरान इंग्लिश बैट्समैन चार्ली डीन को मांकडिंग के जरिए आउट किया था. इसे लेकर लगातार चर्चा जारी रही. कई क्रिकेटरों ने दीप्ति को सही बताया तो कई खिलाड़ी दीप्ति को पहले वॉर्निंग देने की सलाह देते नजर आए.
विराट कोहली का कप्तानी से हटना
भारतीय टीम के दिग्ग्ज बल्लेबाज विराट कोहली का इस साल टेस्ट कप्तानी से इस्तीफा दिया था. इसके बाद उनसे वनडे की कप्तानी भी वापस ले ली गई. वहीं टी20 वर्ल्ड कप 2021 के बाद उन्होंने इस फॉर्मेट से भी कप्तानी छोड़ दी. विराट के इस फैसले ने इस साल खूब सुर्खियां बटोरी और फैंस उनके इस फैसले से काफी निराश नजर आएं थे.
यह भी पढ़ें:
IPL 2023: डेविड वॉर्नर करेंगे दिल्ली कैपिटल्स की कप्तानी, चोटिल ऋषभ पंत पूरे सीज़न से बाहर