Cricket Rules In 2023: क्रिकेट प्रेमियों के लिए यह साल धमाकेदार रहा. बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी, आईपीएल, वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल, एशेज और फिर एशिया कप से लेकर वर्ल्ड कप तक एक के बाद एक कई बड़े टूर्नामेंट हुए. इस लाजवाब क्रिकेटिंग ईयर में क्रिकेट से जुड़े कुछ नए नियम भी आए, जिनसे इस खेल में और ज्यादा दिलचस्पी बढ़ी.


इम्पैक्ट प्लेयर: BCCI ने इस साल IPL में इम्पैक्ट प्लेयर नियम लागू कर दिया. पिछले साल सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के दौरान इस नियम का ट्रायल हुआ था. IPL में इस नियम के आने के बाद दुनिया भर की कई लीग्स में यह देखने को मिला. इस नियम के मुताबिक, एक टीम 11 की जगह पर 12 खिलाड़ियों के साथ मैदान में उतर सकती है. यानी वह बीच में एक बार अपने एक खिलाड़ी को दूसरे खिलाड़ी से रिप्लेस कर सकती है. हालांकि अभी इंटरनेशनल क्रिकेट में ये नियम लागू नहीं हुआ है.


सॉफ्ट सिग्नल: अंपायरिंग नियमों में एक अहम बदलाव हुआ. ICC ने फील्ड अंपायर की ओर से थर्ड अंपायर को दिए जाने वाले सॉफ्ट सिग्नल को हटा दिया. पहले कोई खिलाड़ी मैदान में कैच आउट होता था और अंपायर उस पर फैसला नहीं ले पाते थे, तो वो अपना सॉफ्ट सिग्नल देकर थर्ड अंपायर से मदद मांगते थे. इस दौरान अगर थर्ड अंपायर भी फैसला नहीं ले पाता था तो सॉफ्ट सिग्नल ही नतीजा होता था. अब फील्ड अंपायर को सॉफ्ट सिग्नल नहीं देना होता है, थर्ड अंपायर ही इस पर फैसला लेते हैं.


अनलिमिटेड सुपर ओवर: टी-20 क्रिकेट की तरह ही इस साल से वनडे क्रिकेट में भी अनलिमिटेड सुपर ओवर नियम लागू कर दिया गया. यानी अगर कोई मुकाबला टाई होने पर सुपर ओवर भी टाई हो जाए तो तब तक सुपर ओवर खेले जाते रहेंगे, जब तक कि नतीजा न निकल जाए.


टाइम आउट: ICC ने गेंदबाजों के लिए भी टाइम आउट नियम बनाया. इसके तहत, एक ओवर के खत्म होने और दूसरे ओवर की शुरुआत के बीच अगर 60 सेकंड से ज्यादा वक्त जाया होता है तो दो बार तो केवल चेतावनी मिलेगी लेकिन तीसरी बार गेंदबाजी करने वाली टीम पर पेनल्टी लगेगी. यहां दूसरी टीम को अतिरिक्त 5 रन मिल जाएंगे. फिलहाल ये नियम केवल वनडे और टी20 फॉर्मेट में ही लागू होगा.


यह भी पढ़ें...


IND vs SA: केएल राहुल के शतक पर देखने लायक थे भारतीय खिलाड़ियों के रिएक्शन, विराट कोहली भी खूब गदगद हुए; देखें वीडियो