Ravindra Jadeja Team India: रवींद्र जडेजा ने टीम इंडिया के लिए कई अहम मैचों में अच्छा परफॉर्म किया है. जडेजा बैटिंग के साथ-साथ बॉलिंग में भी योगदान देते रहे हैं. उनके लिए साल 2023 काफी अच्छा रहा. जडेजा 2023 में भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे. उन्होंने 66 विकेट झटके. इस साल भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले टॉप 3 गेंदबाजों की लिस्ट में दो स्पिनर हैं और एक फास्ट बॉलर है. मोहम्मद सिराज तेज गेंदबाजों की लिस्ट में टॉप पर रहे.


जडेजा ने भारत के लिए साल 2023 में सबसे ज्यादा विकेट लिए. उन्होंने 35 मैचों में 66 विकेट झटके. इस दौरान 3 बार पांच विकेट लेने का कारनामा किया. उनका एक पारी में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 42 रन देकर 7 विकेट लेना रहा. जडेजा ने टेस्ट के साथ-साथ वनडे फॉर्मेट में भी कमाल दिखाया है. कुलदीप यादव दूसरे नंबर पर हैं. कुलदीप ने 39 मैचों में 63 विकेट लिए हैं. उनका एक मैच में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 17 रन देकर 5 विकेट लेना रहा. कुलदीप 2 बार पांच विकेट ले चुके हैं.


मोहम्मद सिराज टीम इंडिया के लिए इस साल सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में तेज गेंदबाजों की लिस्ट में टॉप पर हैं. सिराज ने 34 मैचों में 60 विकेट लिए हैं. उनका एक मैच में 6 विकेट लेकर 21 रन देना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन रहा. मोहम्मद शमी चौथे नंबर पर रहे. शमी ने 23 मैचों में 56 रन दिए. उन्होंने इस साल काफी कम मैच खेले हैं. लेकिन फिर भी ओवर ऑल लिस्ट में चौथे नंबर पर रहे.


बता दें कि टेस्ट मैचों में रवीचंद्रन अश्विन का जलवा रहा. उन्होंने 7 मैचों में 41 विकेट झटके. अश्विन टेस्ट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे. वनडे में कुलदीप टॉप पर हैं. उन्होंने 30 मैचों में 49 विकेट लिए. वहीं टी20 फॉर्मेट में अर्शदीप सिंह टॉप पर रहे. अर्शदीप ने 21 मैचों में 26 विकेट लिए.


यह भी पढ़ें : Year Ender 2023: विश्व कप में हार के बावजूद टीम इंडिया का अच्छा रहा रिकॉर्ड, पूरे साल रहा वर्ल्ड क्रिकेट पर दबदबा