Rohit Sharma and Virat Kohli: रोहित शर्मा और विराट कोहली भारतीय क्रिकेट के दो मुख्य खिलाड़ी हैं. क्रिकेट में टेस्ट फॉर्मेट को सबसे मुश्किल और असली फॉर्मेट माना जाता है, और भारतीय टीम में इस फॉर्मेट की जिम्मेदारी सबसे ज्यादा रोहित और विराट पर ही होती है, लेकिन 2023 में इन दोनों में से किसी भी खिलाड़ी का नाम सबसे ज्यादा टेस्ट रन बनाने वाले टॉप-10 खिलाड़ियों की लिस्ट में शामिल नहीं है.
उस्मान ख़्वाज़ा ने बनाए सबसे ज्यादा रन
उस्मान ख़्वाज़ा: 2023 में सबसे ज्यादा टेस्ट रन बनाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में सबसे ऊपर ऑस्ट्रेलिया के ओपनर बल्लेबाज उस्मान ख़्वाज़ा हैं. उन्होंने इस 11 मैचों की 20 पारियों में 54.57 की औसत से सबसे ज्यादा 1037 रन बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने 3 शतक, और 5 अर्धशतक भी बनाए हैं, जबकि उनका बेस्ट स्कोर नाबाद 195 रनों का रहा है.
ट्रैविस हेड: इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर भी ऑस्ट्रेलिया के एक विस्फोटक ओपनर बल्लेबाज ट्रैविस हेड का नाम शामिल है. उन्होंने भी इस साल कुल 10 टेस्ट मैच खेले हैं, जिनकी 19 पारियों में उन्होंने 47.11 की औसत से कुल 848 रन बनाए हैं. इस दौरान उनके नाम 1 शतक, और 5 अर्धशतक भी हैं.
जो रूट: इस लिस्ट में तीसरा नाम इंग्लैंड के पूर्व कप्तान जो रूट का है. रूट ने इस साल 8 टेस्ट मैचों की 14 पारियों में 65.58 की औसत से कुल 787 रन बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने 2 शतक, और 5 अर्धशतक भी बनाए हैं.
स्टीव स्मिथ: इस लिस्ट में चौथा नाम भी एक ऑस्ट्रेलिया खिलाड़ी का ही है. ऑस्ट्रेलिया के स्टीव स्मिथ ने भी इस साल 11 टेस्ट मैचों की 20 पारियों में 43.16 की औसत से 777 रन बनाए हैं इस दौरान उन्होंने 3 शतक, और 2 अर्धशतकीय पारियां खेली हैं.
मार्नस लाबुशेन: 2023 में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ियों की टॉप लिस्ट में नंबर-5 पर भी ऑस्ट्रेलिया के मार्नस लाबुशेन का नाम शामिल हैं, जिन्होंने 11 मैचों की 21 पारियों में 37.78 की औसत से कुल 718 रन बनाए हैं. इनमें 1 शतक, और 3 अर्धशतक शामिल हैं.
नंबर-6 से नंबर-10 में कौन?
इस लिस्ट में इन पांच खिलाड़ियों के अलावा इंग्लैंड के नंबर-6 पर इंग्लैंड के हैरी ब्रूक, नंबर-7 पर न्यूज़ीलैंड के केन विलियमसन, नंबर-8 पर इंग्लैंड के बेन डकेट, नंबर-9 पर श्रीलंका के डिमुथ करुणारत्ने, और नंबर-10 पर इंग्लैंड के जैक क्रॉली का नाम शामिल हैं.
भारत की ओर से विराट-रोहित ने बनाए सबसे ज्यादा रन
विराट कोहली: 2023 में भारत की ओर से सबसे ज्यादा टेस्ट रन विराट कोहली ने बनाए हैं, जिनका ओवरऑल रैंकिंग में 12वां स्थान है. विराट कोहली ने इस साल 7 टेस्ट मैचों की 10 पारियों में 55.70 की औसत से 557 रन बनाए हैं, जिसमें 2 शतक, और 1 अर्धशतक शामिल है, जबकि बेस्ट स्कोर 186 रनों का रहा है.
रोहित शर्मा: रोहित शर्मा इस साल में भारत की ओर से दूसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं. ओवरऑल रैंकिंग में उनका स्थान 13वां है. रोहित ने इस साल 7 टेस्ट मैचों की 11 पारियों में 49.09 की औसत से कुल 540 रन बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने 2 शतक, और 2 अर्धशतक लगाए हैं, जबकि बेस्ट स्कोर 120 रनों का रहा है.
2023 में भारतीय खिलाड़ी टेस्ट फॉर्मेट में ज्यादा रन इसलिए नहीं बना पाएं क्योंकि इस पूरे साल में टीम इंडिया ने काफी कम टेस्ट मैच खेले हैं, और उनमें से भी कई टेस्ट मैचों में टीम इंडिया की दूसरी पारी आई ही नहीं है. इस कारण से भारतीय खिलाड़ियों का नाम 2023 में सबसे ज्यादा टेस्ट रन बनाने वाले खिलाड़ियों की टॉप-10 लिस्ट में शामिल नहीं है. हालांकि, इस साल भारत को साउथ अफ्रीका के खिलाफ एक और टेस्ट मैच खेलना बाकी है.