Team India 2024 Achievement: साल 2024 भारतीय क्रिकेट टीम के लिए काफी शानदार रहा. इस साल भारतीय टीम ने कई बड़ी उपलब्धियां हासिल कीं. चाहे वो टी20 वर्ल्ड कप 2024 का खिताब जीतना हो या आईसीसी रैंकिंग में टॉप पोजीशन हासिल करना हो. यहां तक कि टीम इंडिया ने टी20 मैचों में कई बेहतरीन रिकॉर्ड भी बनाए. ऐसे में यहां जानें कि टेस्ट, वनडे और टी20 फॉर्मेट को मिलाकर साल 2024 भारतीय क्रिकेट टीम के लिए क्यों लकी रहा.
भारतीय टीम ने जीती टी20 वर्ल्ड कप 2024 की ट्रॉफी
पहली टी20 वर्ल्ड कप ट्रॉफी भारतीय टीम ने जीती थी. इसके बाद भारतीय टीम को दूसरी बार यह खिताब जीतने के लिए 17 साल तक संघर्ष करना पड़ा. साल 2014 में भारतीय टीम फाइनल में श्रीलंका से हार गई थी. फिर भारतीय टीम ने साल 2024 के टी20 वर्ल्ड कप फाइनल में अपनी जगह बनाई. फाइनल मुकाबला साउथ अफ्रीका के खिलाफ खेला गया. जिसे टीम इंडिया ने 7 रन से जीतकर टी20 वर्ल्ड कप 2024 की ट्रॉफी पर कब्जा कर लिया.
आईसीसी रैंकिंग के तीनों फॉर्मेट में रहा टीम इंडिया का जलवा
फिलहाल भारतीय टीम टेस्ट में आईसीसी टीम रैंकिंग में दूसरे नंबर पर है. वनडे और टी20 में टीम इंडिया पहले नंबर पर है.
- टेस्ट: साल की शुरुआत में टीम इंडिया टेस्ट रैंकिंग में टॉप पर थी. मार्च 2024 में भारत 122 की रेटिंग के साथ टेस्ट रैंकिंग में टॉप पर था. इसके बाद टेस्ट में कुछ हार के बाद टीम इंडिया नीचे खिसक गई. अब भारतीय टीम 111 की रेटिंग के साथ आईसीसी टीम रैंकिंग में दूसरे नंबर पर है.
- वनडे: वनडे क्रिकेट में टीम इंडिया साल के ज्यादातर समय टॉप पर रही. नवंबर 2024 में भारत ने 118 की रेटिंग के साथ वनडे रैंकिंग में टॉप पोजीशन बरकरार रखा. अब तक भारतीय टीम इस रेटिंग को बरकरार रखने में सफल रही है.
- टी20: टीम इंडिया ने टी20 क्रिकेट में भी साल की जोरदार शुरुआत की. नवंबर 2024 में भारत 268 की रेटिंग के साथ टी20 रैंकिंग में भी टॉप पर पहुंच गया. टीम इंडिया अब तक इस रेटिंग को बरकरार रखने में सफल रही है.
भारतीय टीम ने टी20 में हासिल किए अनमोल रिकॉर्ड
- भारतीय टीम 2024 में सबसे ज्यादा टी20 इंटरनेशनल मैच जीतने के मामले में टॉप पर है. 2024 में भारत ने कुल 26 टी20 इंटरनेशनल मैच खेले, जिसमें से उसने 24 जीते और सिर्फ 2 हारे.
- भारत ने इस साल टी20 क्रिकेट में 216 छक्के लगाए, जो 2024 में किसी भी टीम द्वारा लगाए गए सर्वाधिक छक्कों का रिकॉर्ड है.
- 2024 में भारत ने टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट में 7 शतक लगाए, जो एक कैलेंडर वर्ष में किसी भी टीम द्वारा बनाए गए सर्वाधिक शतकों का रिकॉर्ड है.