Year Ender: रोहित-कोहली से सूर्या-हार्दिक तक, जानें भारत के स्टार क्रिकेटरों के लिए कैसा रहा 2024
Year Ender 2024: टीम इंडिया के लिए 2024 का साल काफी शानदार रहा. तो आइए जानते हैं कि विराट कोहली और रोहित शर्मा समेत टीम के स्टार खिलाड़ियों के लिए साल कैसा रहा.
Year Ender 2024 Indian Players Performance: भारतीय क्रिकेट टीम के लिए 2024 का साल काफी अच्छा रहा. टीम ने 11 साल का सूखा खत्म करते हुए आईसीसी ट्रॉफी (टी20 वर्ल्ड कप 2024) जीती. वहीं टीम के खिलाड़ियों के लिए यह साल उतार-चढ़ाव से भरा रहा. रोहित शर्मा और विराट कोहली ने टी20 इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास लिया. वहीं सूर्यकुमार यादव भारत की टी20 टीम के कप्तान बने. तो आइए जानते हैं कि टीम इंडिया के तमाम स्टार खिलाड़ियों के लिए यह साल कैसा रहा.
रोहित शर्मा- भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने तीनों फॉर्मेट में इस साल अब तक 27 मैच खेल लिए हैं. इन मैचों की 37 पारियों में उन्होंने 33.29 की औसत से 1132 रन बना लिए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 3 शतक और 7 अर्धशतक निकल चुके हैं.
विराट कोहली- भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने इस साल अब तक तीनों फॉर्मेट में 22 मैच खेल लिए हैं. इन मैचों की 29 पारियों में बैटिंग करते हुए उन्होंने 22.62 की औसत से 611 रन बना लिए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 1 शतक और 2 अर्धशतक निकल चुके हैं.
सूर्यकुमार यादव- सूर्यकुमार यादव को इस साल भारत की टी20 टीम का कप्तान बनाया गया. सूर्या ने 2024 में अब तक टीम इंडिया के लिए 18 मैच खेल लिए हैं. इन मैचों की 17 पारियों में बैटिंग करते हुए उन्होंने 26.81 की औसत से 429 रन बना लिए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 4 अर्धशतक निकले हैं.
हार्दिक पांड्या- स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या ने 2024 में टीम इंडिया के लिए अब तक 17 मैच खेल लिए हैं. इन मैचों की 14 पारियों में बैटिंग करते हुए हार्दिक ने 44.00 की औसत से 352 रन बना लिए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 1 अर्धशतक निकला है. इसके अलावा 16 पारियों में बॉलिंग करते हुए हार्दिक ने 26.25 की औसत से 16 विकेट चटका लिए हैं, जिसमें बेस्ट फिगर 3/20 का रहा है.
ये भी पढ़ें...