GoodBye 2021: इस साल वनडे क्रिकेट में श्रीलंका के दुष्मंथा चमीरा रहे बेस्ट बॉलर, ये हैं टॉप 5
Year Ender 2021: इस साल वनडे क्रिकेट के टॉप-5 गेंदबाजों की लिस्ट से बड़ी टीमों के खिलाड़ियों के नाम गायब हैं.
Year Ender 2021: श्रीलंका के तेज गेंदबाज दुष्मंथा चमीरा ने इस साल वनडे इंटरनेशनल्स में सबसे ज्यादा विकेट लिए हैं. उनके साथ टॉप-5 में आयरलैंड, नेपाल और बांग्लादेश के गेंदबाज शामिल हैं. इस बार बड़ी टीमों के गेंदबाजों का नाम टॉप-5 की इस लिस्ट में नहीं है. कोरोना महामारी के चलते क्रिकेट की दिग्गज टीमों ने इस साल कम वनडे मैच खेले हैं.
No.1 दुष्मंथा चमीरा: दुष्मंथा ने इस साल 14 वनडे मैचों में 586 रन देकर 20 विकेट चटकाए हैं. उनका बॉलिंग औसत 29 रन रहा है. यानी दुष्मंथा ने हर 29 रन खर्च कर एक विकेट हासिल किया है.
No.2 सिमी सिंह: आयरलैंड का 35 वर्षीय यह ऑलराउंडर ऑफ स्पिन गेंदबाज है. सिमी ने इस साल 13 मैचों में 383 रन देकर 19 विकेट चटकाए हैं. इनका बॉलिंग औसत 20 रहा है. इस साल वनडे में इन्होंने महज 3.67 रन प्रति ओवर रन दिए हैं. वे साल 2021 में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाली इस लिस्ट में दूसरे पायदान पर हैं.
No.3 संदीप लामिछाने: नेपाल का यह युवा स्पिनर अपनी लेगब्रेक गुगली के लिए पहचाना जाता है. लामिछाने ने इस साल 6 वनडे मैचों में महज 133 रन देकर 18 विकेट चटकाए हैं. इनका बॉलिंग औसत 7 रन रहा है. यानी प्रति 7 रन खर्च कर उन्होंने एक बल्लेबाज को पवेलियन लौटाया है.
No.4 मुस्ताफिजुर रहमान: बांग्लादेश के मध्यम तेज गेंदबाज रहमान ने साल 2021 में 10 वनडे मैचों में 388 रन खर्च कर 18 विकेट लिए हैं. इनका बॉलिंग औसत 21 रन रहा है.
No.5 जोश लिट्टल: इस आयरिश तेज गेंदबाज के नाम इस साल 10 वनडे मुकाबलों में 17 विकेट दर्ज हैं. लिट्टल ने इस दौरान 342 रन खर्च किए. इनका बॉलिंग औसत 20 रन रहा है.