Rohit Sharma: रोहित शर्मा के लिए 2023 का साल किसी बुरे सपने से कम नहीं रहा. बतौर खिलाड़ी तो वो लय में दिखे लेकिन कप्तान के रूप में उनके लिए उनके लिए साल 'अशुभ' रहा. इस साल कई बार भारतीय कप्तान के हाथ निराशा लगी. न सिर्फ टीम इंडिया बल्कि आईपीएल कप्तान के रूप में भी रोहित शर्मा नाकाम ही दिखाई दिए. आईपीएल 2024 से पहले रोहित को मुंबई इंडियंस ने कप्तानी से हटा दिया. वहीं भारतीय कप्तान के रूप में उन्होंने इस साल दो आईसीसी ट्रॉफी फाइनल हारकर गंवाईं.
आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल गंवाया
सबसे पहले रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम इंडिया ने जून में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला गंवाया. रोहित की कप्तानी में टीम इंडिया ने बेहद करीब जाकर आईसीसी ट्रॉफी गंवाई. टेस्ट चैंपियनशिप के खिताबी मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने टीम इंडिया को 209 रनों से शिकस्त दी थी.
वनडे वर्ल्ड कप 2023 का फाइनल गंवाया
घरेलू सरज़मीं पर खेले गए वनडे वर्ल्ड कप 2023 में रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम इंडिया को फाइनल में ऑस्ट्रेलिया के हाथों शिकस्त झेलनी पड़ी थी. खिताब मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने रोहित ब्रिगेड को 6 विकेट से हराया था. रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम इंडिया ने सेमीफाइनल सहित वर्ल्ड कप के लगातार सभी 10 मुकाबले जीतने के बाद ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खिताबी मुकाबला गंवाया था.
मुंबई इंडियंस ने कप्तानी से हटाया
दो आईसीसी ट्रॉफी गंवाने के दुख से रोहित शर्मा उबर ही रहे थे कि उनकी आईपीएल टीम ने उन्हें कप्तानी से हटाकर बड़ा झटका दे दिया. रोहित शर्मा ने मुंबई इंडियंस को अपनी कप्तानी में पांच बार आईपीएल का खिताब जितवाया है, लेकिन फिर भी मुंबई ने अपने नियमित कप्तान के टाटा कहकर हार्दिक पांड्या को नया कैप्टन चुन लिया. हार्दिक पांड्या पहले सिर्फ मुंबई इंडियंस का हिस्सा बने, लेकिन कुछ दिन गुज़र नहीं पाए थे कि मुंबई इंडियंस ने आधिकारिक तौर पर ऐलान हार्दिक को कप्तान बनाने का एलान कर दिया.
ये भी पढे़ं...