Year Ender: ये रही टी20 की इस साल की सर्वश्रेष्ठ प्लेइंग इलेवन, विराट-रोहित को नहीं मिली जगह
Year Ender: टी20 इंटरनेशनल में साल 2021 भारतीय खिलाड़ियों के लिए कुछ खास नहीं रहा. इसी वजह से 2021 की टी20 इंटरनेशनल की बेस्ट प्लेइंग इलेवन में सिर्फ एक भारतीय को जगह मिली है.
2021 Best Playing 11 Of T20I: इंटरनेशनल क्रिकेट में रोमांच का तड़का डालने के लिए 2005 में टी20 इंटरनेशनल की शुरूआत हुई थी. इसके बाद से देखते ही देखते यह फॉर्मेट दुनिया भर में लोकप्रिय हो गया. इस साल भी दुनिया भर की क्रिकेट टीमों ने काफी टी20 क्रिकेट खेला, लेकिन कुछ चुनिंदा खिलाड़ी ही प्रशंसकों की ज़ुबान पर रहे. आज हम आपके लिए लेकर आए हैं इस साल की टी20 की बेस्ट प्लेइंग इलेवन. हमने इस टीम का चयन इस साल खिलाड़ियों के प्रदर्शन के आधार पर किया है.
कोहली-रोहित को नहीं मिली जगह
इस साल विराट कोहली ने 10 टी20 इंटरनेशनल मैचों में सिर्फ 299 रन ही बनाए. वहीं रोहित शर्मा के बल्ले से 11 मैचों में 424 रन निकले. लेकिन टॉप ऑर्डर के दूसरे बल्लेबाज़ों ने इतना अच्छा प्रदर्शन किया कि ये दोनों दिग्गज साल की सर्वश्रेष्ठ टी20 टीम में जगह नहीं बना पाए.
बाबर-रिजवान करेंगे ओपनिंग
2021 की सर्वश्रेष्ठ टी20 टीम में पाकिस्तान के बाबर आज़म और मोहम्मद रिजवान को जगह ना मिले, ऐसा हो ही नहीं सकता. रिजवान के लिए तो यह साल किसी सुनहरे सपने से कम नहीं रहा है. उन्होंने 2021 में 29 टी20 इंटरनेशनल मैचों में सबसे ज्यादा 1326 रन बनाए. वह एक कैलेंडर ईयर में 1000 से ज्यादा रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज़ भी बने. वहीं बाबर के बल्ले से इस साल 29 मैचों में 939 रन निकले.
इसके अलावा इस टीम में तीन नंबर पर ऑस्ट्रेलिया के मिचेल मार्श, चार नंबर पर दक्षिण अफ्रीका के एडम मार्करम, पांच नंबर पर वेस्टइंडीज के निकोलस पूरन खेलेंगे. मार्श ने 2021 में 21 मैचों में 627, मार्करम ने 18 मैचों में 570 और पूरन ने 484 रन बनाए हैं.
इसके बाद इस टीम में बांग्लादेश के शाकिब अल हसन, भारत के रविंद्र जडेजा और श्रीलंका के वानिंदु हसारंगा चुने गए हैं. इन तीनों ही खिलाड़ियों ने गेंद और बल्ले दोनों से शानदार प्रदर्शन किया. हसारंगा तो 2021 के बेस्ट टी20 बॉलर रहे. उन्होंने 20 मैचों में 36 विकेट चटकाए.
तेज गेंदबाजी की जिम्मेदारी इस साल टिम साउथी, मुस्ताफिजुर रहमान और शाहीन शाह अफरीदी के जिम्मे रहेगी. इन तीनों ही गेंदबाजों ने 2021 में शानदार प्रदर्शन किया है. साउथी ने 24 विकेट लिए, मुस्ताफिजुर ने 28 विकेट लिए और अफरीदी ने 23 विकेट चटकाए.
2021 की टी20 की सर्वश्रेष्ठ प्लेइंग इलेवन- बाबर आज़म (कप्तान), मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), मिचेल मार्श, एडम मार्करम, निकोलस पूरन, शाकिब अल हसन, रविंद्र जडेजा, वनिंदु हसारंगा, टिम साउथी, मुस्ताफिजुर रहमान और शाहीन शाह अफरीदी.