Year Ender 2021: इस साल अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में इन पांच बल्लेबाजों का रहा जलवा, ये है लीड स्कोरर
Year Ender 2021: इस साल अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले पांच खिलाड़ियों में पाकिस्तान के दो खिलाड़ी शामिल हैं.
Year Ender 2021: इस साल अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में पाकिस्तान के ओपनर मोहम्मद रिजवान के बल्ले से खूब रन बरसे. वे इस साल अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं. उनके जोड़ीदार बाबर आजम ने भी इस साल खूब रन बटोरे हैं. साल 2021 में सबसे ज्यादा रन बनाने के मामले में बाबर आजम तीसरे पायदान पर हैं. टॉप-5 में टीम इंडिया के रोहित शर्मा भी शामिल हैं.
No.1 मोहम्मद रिजवान
पाकिस्तान के विकेटकीपर बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान ने इस साल अतंरराष्ट्रीय क्रिकेट में 1828 रन बनाए. उन्होंने 43 मुकाबलों (टी-20, वनडे और टेस्ट) में 55 की औसत से रन बटोरे. रिजवान ने इस साल 2 शतकें और 14 अर्धशतक जड़े. रिजवान वेस्टइंडीज के खिलाफ चल रही सीरीज में अगर 182 रन और बना लेते हैं तो वे एक साल में 2000 रन के आंकड़े को भी छू सकते हैं.
No.2 जो रूट
इंग्लैंड के टेस्ट कैप्टन जो रूट साल 2021 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में रन बनाने के मामले में दूसरे स्थान पर हैं. रूट ने 17 मैचों में 70 की औसत से 1691 रन बनाए हैं. रूट ने इस साल 6 शतकें लगाई हैं. फिलहाल वे ऑस्ट्रेलिया में ऐशेज सीरीज खेल रहे हैं. यहां उनके पास मोहम्मद रिजवान को पछाड़ने का मौका है.
No.3 बाबर आजम
पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने इस साल 42 मैचों में 40 की औसत से 1681 रन बनाए हैं. साल 2021 में सबसे ज्यादा रन बनाने वालों की लिस्ट में वे रूट से बस 10 रन पीछे हैं. आजम ने इस साल 3 शतकें और 13 अर्धशतकें लगाई हैं.
No.4 रोहित शर्मा
टीम इंडिया के हिटमैन रोहित शर्मा टॉप-5 में शामिल एकमात्र भारतीय खिलाड़ी हैं. रोहित ने इस साल 25 मुकाबलों में 43 की औसत से 1420 रन जड़े हैं. रोहित ने 2 शतक और 9 अर्धशतक लगाए हैं.
No.5 पीआर स्टर्लिंग
क्रिकेट दिग्गजों के बीच आयरलैंड के इस खिलाड़ी ने भी अपनी जगह बनाई है. स्टर्लिंग ने 28 मुकाबलों में 46 की औसत से 1151 रन बनाए हैं. स्टर्लिंग ने इस साल 4 शतक भी लगाए हैं.