Year Ender: रोहित-विराट के लिए किसी बुरे सपने से कम नहीं रहा साल 2024, 'शर्मनाक' आंकड़े देख नहीं होगा यकीन
Year Ender Rohit Sharma And Virat Kohli: भारतीय कप्तान रोहित शर्मा और पूर्व कप्तान विराट कोहली के लिए 2024 का साल टेस्ट के लिहाज से बिल्कुल भी अच्छा नहीं गुजरा है.
Year Ender 2024 Rohit Sharma And Virat Kohli: रोहित शर्मा और विराट कोहली के लिए टेस्ट क्रिकेट के लिहाज से 2024 का साल बहुत ही खराब रहा. रेड बॉल क्रिकेट में इस साल दोनों ही दिग्गजों के आंकड़े काफी शर्मनाक रहे. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली जा रही बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 में भी दोनों ही दिग्गज फ्लॉप रहे. सीरीज के चार मैच 2024 में खेले जाने हैं. रोहित और विराट कोहली ने 2024 के सभी मैचों में बल्लेबाजी कर ली. इस दौरान कोहली के बल्ले से जरूर एक शतक निकला, लेकिन रोहित का हाई स्कोर सिर्फ 10 रन रहा.
2024 में रोहित-विराट के टेस्ट आंकड़े
रोहित शर्मा: इस साल रोहित शर्मा ने टेस्ट की 26 पारियों में बैटिंग करते हुए 24.76 की औसत से 619 रन बनाए. इस दौरान उनके बल्ले से 2 शतक और 2 अर्धशतक निकले.
विराट कोहली: विराट कोहली ने इस साल यानी 2024 में 19 टेस्ट पारियों में बैटिंग की. इन पारियों में उन्होंने 24.52 की औसत से 417 रन बनाए. इस दौरान उनके बल्ले से 1 शतक और 1 अर्धशतक निकले.
बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 में रोहित-विराट के आंकड़े
रोहित शर्मा: भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने अब तक बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 के तीन मुकाबले खेल लिए हैं. इन मैचों की 5 पारियों में उनके बल्ले से सिर्फ 31 रन निकले, जिसमें हाई स्कोर 10 रनों का रहा.
विराट कोहली: पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली ने बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 के 4 मैचों की 7 पारियों में 27.83 की औसत से 167 रन बनाए. इस दौरान उनके बल्ले से 1 शतक निकला.
रोहित शर्मा और विराट कोहली का टेस्ट करियर
रोहित शर्मा: हिटमैन ने अपने करियर में 66 टेस्ट खेल लिए हैं. इन मैचों की 114 पारियों में 41.24 की औसत से 4289 रन बना लिए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 12 शतक और 18 अर्धशतक निकले हैं, जिसमें हाई स्कोर 212 रनों का रहा है.
विराट कोहली: किंग कोहली ने अब तक अपने करियर में 121 टेस्ट खे लिए हैं. इन मैचों की 206 पारियों में उन्होंने 47.49 की औसत से 9166 रन बना लिए हैं. इस दौरान उनके बल्ले से 30 शतक और 31 अर्धशतक निकले हैं, जिसमें हाई स्कोर 254* रनों का रहा है.
ये भी पढ़ें...