World Cup 2019: इंग्लैंड और वेल्स में खेले जा रहे क्रिकेट वर्ल्ड कप में लगातार दूसरे दिन बारिश की वजह से मैच रद्द हो गया. मंगलवार को बांग्लादेश और श्रीलंका के बीच ब्रिस्टल में वर्ल्ड कप का 16वां मुकाबला खेला जाना था, लेकिन बारिश की वजह से मैच में टॉस भी नहीं हो पाया. अंपायर्स ने मैदान की स्थिति को देखते हुए मैच को रद्द करने का फैसला किया और दोनों टीमों में एक-एक अंक बांट दिया.
इससे पहले सोमवार को वेस्टइंडीज और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेला गया मुकाबला भी बारिश की वजह से रद्द हो गया था. सोमवार को हुए मैच में सिर्फ 7.3 ओवर्स का ही खेल हो पाया था. इस विश्व कप में अभी तक सबसे ज्यादा मैच बारिश के कारण रद्द हुए हैं. इससे पहले किसी और विश्व कप में इतने मैच बारिश के कारण रद्द नहीं हुए थे.
2019 क्रिकेट वर्ल्ड कप में अब तक तीन मैच बारिश की भेंट चढ़ चुके हैं. सबसे पहले श्रीलंका और पाकिस्तान का मैच भी बारिश की वजह से रद्द हो गया था. बारिश की वजह से रद्द हुए इन मैचों का असर प्वाइंट्स टेबल में देखने को मिल सकता है.
इस मैच से मिले एक अंक के दम पर श्रीलंका अब चौथे स्थान पर आ गई है. चार मैचों में उसके चार अंक हैं. श्रीलंका को एक मैच में जीत मिली है और एक मैच में उसे हार का सामना करना पड़ा है. श्रीलंका के दो मैच बारिश की वजह से रद्द हुए हैं.
वहीं बांग्लादेश के चार मैचों में तीन अंक हैं और वह सातवें स्थान पर है. बांग्लादेश ने अब तक चार मैच खेले हैं. बांग्लादेश को एक मैच में जीत मिली है, जबकि दो मैच में उसे हार का सामना करना पड़ा. बांग्लादेश का श्रीलंका से मुकाबला बारिश के चलते रद्द हो गया.
CWC19: बारिश की वजह से एक और मैच रद्द, बांग्लादेश-श्रीलंका को एक-एक प्वाइंट मिला
ABP News Bureau
Updated at:
11 Jun 2019 07:15 PM (IST)
SLvBAN : बारिश की वजह से मैच में टॉस भी नहीं हो पाया और दोनों टीमों को एक-एक अंक मिला.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -