नई दिल्ली: आईपीएल सीजन-11 में किंग्स इलवेन पंजाब के धाकड़ बल्लेबाज क्रिस गेल के बल्ले से पहला शतक निकला है. गेल ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ 63 गेंदों में नाबाद 104 रनों की पारी खेली. गेल ने अपनी इस पारी में 11 छक्के और एक चौका लगाया.


इस शानदार पारी के बाद गेल ने एक बड़ा खुलासा किया. गेल ने कहा, 'मेरी इस पारी का राज योग और मासाज है. किंग्स इलेवन पंजाब के साथ जुड़ते ही टीम के मेंटॉर वीरेंद्र सहवाग ने मुझसे कहा कि आप योगा और मसाज के लिए जाइए. गेल ने हंसते हुए कहा कि मुझे लगता मेरी इस पारी के पीछे यही सीक्रेट है.'


गेल ने कहा, 'मुझे उम्मीद है योग करने से मैं आने वाले एक सप्ताह में अपनी फिटनेस को और मजबूत कर लूंगा.'


आपको बता दें कि गेल की इस पारी की बदौलत ही किंग्स इलेवन पंजाब की टीम ने सनराइजर्स हैदराबाद को 15 रन हराकर टूर्नामेंट में तीसरी जीत दर्ज की है. वहीं हैदराबाद की टीम को इस सीजन में पहली हार का सामना करना पड़ा है.


आईपीएल सीजन-11 में नए टीम के साथ जुड़ने को लेकर गेल ने कहा, 'मैं किंग्स इलेवन पंजाब के साथ जुड़ने के बाद से ही इस टीम के लिए समर्पित हूं और इस काम में वीरेंद्र सहवाग ने मेरी बहुत मदद की है.