'पत्नियों को कुछ नहीं पता...' फिर विवाद में फंसे युवराज सिंह के पिता; जानें अब क्या दिया बयान
Yograj Singh: बीसीसीआई ने सीरीज के दौरान क्रिकेटरों के परिवारों और पत्नियों को लेकर कुछ नियम बनाए हैं. इस पर युवराज सिंह के पिता योगराज सिंह ने बयान दिया है.
!['पत्नियों को कुछ नहीं पता...' फिर विवाद में फंसे युवराज सिंह के पिता; जानें अब क्या दिया बयान Yograj Singh on Indian Cricketer Wife After BCCI New Guidelines said Wives Dont Know Much About Cricket 'पत्नियों को कुछ नहीं पता...' फिर विवाद में फंसे युवराज सिंह के पिता; जानें अब क्या दिया बयान](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2025/01/19/208757249414c25a47ed97e7ee6655a81737250993294854_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Yograj Singh on Indian Cricketer Wife: भारतीय टीम का प्रदर्शन पिछली कुछ सीरीज में काफी खराब रहा है. इसके चलते टीम के अनुभवी खिलाड़ियों और हेड कोच को काफी आलोचनाओं का सामना करना पड़ा था. इसके बाद भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने समीक्षा बैठक कर कुछ बड़े कदम उठाए थे. इन्हीं में से एक था सीरीज के दौरान भारतीय क्रिकेटरों की पत्नियों का न मौजूद रहना. इस मामले में अब दिग्गज क्रिकेटर युवराज सिंह के पिता और पूर्व क्रिकेटर योगराज सिंह ने अपनी बात रखी है और बीसीसीआई के इस फैसले का सपोर्ट किया है. अपना समर्थन जताते हुए योगराज सिंह की जुबान फिसल गई और वह एक बार फिर अपने बयान से विवादों में आ गए.
क्या हैं बीसीसीआई के नए नियम?
बीसीसीआई के नए नियमों के तहत 45 दिन के लंबे दौरे पर क्रिकेटरों की पत्नियां और परिवार के सदस्य केवल 14 दिन तक ही उनके साथ रह सकते हैं. इसके अलावा, खिलाड़ियों को घरेलू क्रिकेट में खेलना जरूरी होगा. उन्हें प्रैक्टिस सेशन में नियमित रूप से शामिल होना होगा और निजी मीडिया शूट्स में भाग लेने की अनुमति नहीं दी जाएगी.
योगराज का विवादित बयान
योगराज सिंह ने परिवार और पत्नियों को लेकर बीसीसीआई के नियम का सपोर्ट करते हुए कहा, “जब आप टीम के साथ यात्रा कर रहे हैं, तो परिवार को साथ ले जाने का क्या मतलब है? इससे आपका ध्यान भटकता है. रिटायरमेंट के बाद आप अपनी इच्छानुसार सब कुछ कर सकते हैं, लेकिन जब आप देश के लिए खेल रहे हैं, तो टीम को ही अपना परिवार मानना चाहिए. पत्नियों को क्रिकेट की ज्यादा समझ नहीं होती, तो उन्हें साथ ले जाना जरूरी नहीं है. मैं इस बात के पूरी तरह खिलाफ हूं.”
2025 चैंपियंस ट्रॉफी पर भी रखी राय
इसके अलावा योगराज सिंह ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए चुनी गई भारतीय टीम पर भी टिप्पणी की. उन्होंने कहा कि टीम का चयन सही तरीके से किया गया है. उन्होंने खास तौर पर पंजाब के दो खिलाड़ियों शुभमन गिल और अभिषेक शर्मा का नाम लिया. उन्होंने शुभमन को भविष्य का भारतीय कप्तान बताया और अभिषेक को टीम में शामिल करने की वकालत की.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![संजीव श्रीवास्तव, फॉरेन एक्सपर्ट](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/c2a1defcd57486ffa5a58595bc83dca3.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)