Yograj Singh Praises MS Dhoni: एमएस धोनी टीम इंडिया को तीन आईसीसी ट्रॉफी जितवाने वाले कप्तान हैं. वह अब तक भारत के लिए सबसे सफल कप्तान रहे हैं. माही की कप्तानी की तारीफ दुनियाभर में होती है. अब धोनी के खिलाफ बोलने वाले पूर्व भारतीय क्रिकेटर और युवराज सिंह के पिता योगराज सिंह ने भी उनकी कप्तानी और बल्लेबाजी की जमकर तारीफ की. योगराज सिंह ने धोनी को निडर खिलाड़ी और प्रेरित कप्तान बताया. 


अनफिल्टर्ड विद समदीश यूट्यूब चैनल पर दिए अपने इंटरव्यू में योगराज सिंह ने धोनी की तारीफ की. अक्सर उन्हें धोनी के खिलाफ ही बोलते सुना जाता था, लेकिन इस बार योगराज सिंह के सुर बदले हुए नजर आए. 


इंटरव्यू में योगराज सिंह ने धोनी को लेकर कहा, "धोनी मुझे बहुत मोटिवेटेड कप्तान लगे, जो लोगों को बताते हैं कि क्या करना है. उनके बारे में सबसे अच्छी चीज है कि वह बताते हैं कि इधर डाल, उधर डाल. उनके बारे में सबसे अच्छी चीज जो मुझे पसंद है कि वह बाहदुर इंसान हैं."


उन्होंने आगे कहा, "अगर आपको याद हो तो ऑस्ट्रेलिया में मिचेल जॉनसन का बॉल उनकी ग्रिल पर (हेलमेट की) लगी और वह ऐसे खड़े रहे और अगली ही गेंद पर छक्का मार दिया."


क्या वाकई में धोनी लेकर बदल गई योगराज सिंह की सोच?


योगराज सिंह को अक्सर धोनी के खिलाफ बोलते हुए और पूर्व भारतीय कप्तान की आलोचना करते हुए सुना जाता था. हालांकि इस बार उन्होंने माही की तारीफ की, जिसे सुनकर सभी हैरान रह गए. तो क्या वाकई में धोनी के बारे में योगराज सिंह की सोच बदल गई है? तो आपको बता दें कि जिस इंटरव्यू में उन्होंने धोनी की तारीफ की, उसी इंटरव्यू में कहा कि वो उन्हें कभी माफ नहीं करेंगे. 


योगराज सिंह ने कहा, "मैं उन्हें कभी माफ नहीं करूंगा. शीशे में उन्हें अपना चेहरा देखना चाहिए. वो बड़े क्रिकेटर हैं, लेकिन उन्होंने मेरे बेटे के साथ जो किया वो अब बाहर आ रहा है. यह जिंदगी भर माफ नहीं किया जा सकता है."


 


ये भी पढ़ें...


Champions Trophy 2025 Squad: अफगानिस्तान ने चैंपियंस ट्रॉफी के लिए घोषित की टीम, राशिद को छोड़ इस खिलाड़ी को बनाया कप्तान