पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व दिग्गज ऑलराउंडर शाहिद अफरीदी ने भारतीय कप्तान विराट कोहली के बल्लेबाजी की तारीफ की है. अफरीदी ने ट्वीट कर विराट कोहली को साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी-20 मुकाबले में दमदार बल्लेबाजी के लिए उन्हें बधाई दी.
अफरीदी ने आईसीसी के ट्वीट को को री-ट्वीट करते हुए लिखा, ''बधाई, विराट कोहली आप एक महान खिलाड़ी हैं. मैं कामना करता हूं कि आप दुनियाभर के क्रिकेट फैंस का ऐसे ही मनोरंजन करते रहें.''
दरअसल भारत और साउथ अफ्रीका के बीच खेले गए इस मुकाबले के बाद आईसीसी ने कोहली को लेकर एक ट्वीट किया था. आईसीसी ने कोहली के ऐसे आंकड़े को बताया जिसमें वह क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में 50 या इससे अधिक की औसत से रन बनाने वाले दुनिया के एकलौते बल्लेबाज बने हैं.
आपको बता दें कि साउथ अफ्रीका के खिलाफ दूसरे टी-20 मुकाबले में विराट कोहली ने 72 रनों की दमदार पारी खेली. विराट की इस पारी बदौलत भारतीय टीम इस मुकाबले को सात विकेट से जीतने में कामयाब हुई.
कोहली भारत के लिए अबतक 79 टेस्ट, 239 वनडे और 71 टी-20 मैच खेल चुके हैं.
टेस्ट क्रिकेट में विराट के रन बनाने की औसत की बात करें तो वह 53.14 का है. इस फॉर्मेट में विराट ने अबतक कुल 6749 रन बना चुके हैं. वहीं वनडे में विराट 60.31 औसत से रन बना रहे हैं. वनडे क्रिकेट में विराट कोहली ने कुल 11520 बनाए हैं.
वहीं टी-20 में विराट ने 50.85 की औसत से अबतक कुल 2441 रन बना चुके हैं.