इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास के बाद अंबाती रायडू को विराट कोहली ने दी भविष्य के लिए शुभकामनाएं
विश्व कप टीम में लगातार अनदेखी के बाद मध्यक्रम के बल्लेबाज अंबाती रायडू ने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास का एलान कर दिया. रायडू के संन्यास के बाद भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली ने उन्हें भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी है.
विश्व कप में लगातार अनदेखी के बाद मध्यक्रम के बल्लेबाज अंबाती रायडू ने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास का एलान कर दिया. रायडू के संन्यास के बाद भारतीय कप्तान विराट कोहली ने ट्वीट कर उन्हें भविष्य के लिए उन्हें शुभकामनाएं दी है.
विराट कोहली ने रायडू को एक शीर्ष स्तर का खिलाड़ी कहा बताया है. कोहली ने ट्विटर पर लिखा ,‘‘ आगे के लिये शुभकामनायें तुम शीर्ष स्तर के खिलाड़ी हो.’’
Wish you the best going forward Ambati. You're a top man 👊🙂👏@RayuduAmbati
— Virat Kohli (@imVkohli) July 3, 2019
आपको बता दें कि रायडू पिछले कुछ समय से भारतीय टीम से बाहर चल रहे थे. रायडू को विश्व कप टीम में भी नहीं जगह नहीं मिली थी. हालांकि रायडू को विश्व कप टीम में स्टैंडबाय खिलाड़ी के तौर पर शामिल किया गया था लेकिन दो खिलाड़ियों के चोटिल होने के बावजूद उन्हें भारतीय टीम में विश्व कप के लिए नहीं बुलाया गया.
विश्व कप के दौरान ही ओपनर बल्लेबाज शिखर धवन चोटिल होने पर युवा विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत को इंग्लैंड बुलाया गया और हाल ही में टूर्नामेंट से बाहर होने बाहर होने वाले विजय शंकर की जगह मयंक अग्रवाल को टीम में शामिल किया गया.
आपको बता दें कि मयंक को विश्व कप टीम में स्टैंडबाय खिलाड़ी के तौर भी शामिल नहीं किया गया था. रायडू के अलावा स्टैंडबाय प्लेयर के तौर पर ऋषभ पंत, इंशांत शर्मा, नवदीप सैनी और अक्सर पटेल का नाम शामिल है.
रायडू भारतीय टीम के लिए 55 वनडे और 6 टी-20 इंटरनेशनल मैच खेल चुके हैं. वनडे क्रिकेट में रायडू में 47.05 की औसत से 1694 रन बनाए हैं जिसमें उन्होंने 10 अर्द्धशतक और तीन शतक भी लगाए हैं.