आप रात के दो बजे क्रिकेट नहीं खेल सकते हैं: कूल्टर नाइल
बेंगलुरू: केकेआर के तेज गेंदबाज नाथन कूल्टर नाइल ने आईपीएल के नियमों पर फिर से गौर करने के लिए कहा है. सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ बारिश से प्रभावित आईपीएल एलिमिनेटर के तड़के एक बजकर 30 मिनट पर समाप्त होने के बाद उनका यह बयान आया.
बारिश ने एक बार केकेआर की उम्मीदों पर पानी फेर दिया था लेकिन आखिर में वह डकवर्थ लुईस पद्वति से सात विकेट से जीत दर्ज करके क्वालीफायर में जगह बनाने में सफल रहा. कूल्टर नाइल ने कहा, ‘‘तब तक कोई नर्वस नहीं था जबकि वे तड़के 12 बजकर 40 मिनट पर आखिरी बार निरीक्षण के लिये गये. ऐसा लग रहा था कि मैं खेलना नहीं चाहता हूं. समय काफी था और नियमों को इस पर गौर करना चाहिए. मेरे कहने का मतलब है कि सुबह दो बजने वाले थे. आप तड़के दो बजे क्रिकेट नहीं खेल सकते. लेकिन मैं परेशान नहीं था. ’’
कूल्टर नाइल ने तीन विकेट लिये. उन्होंने 19वें ओवर में केवल तीन रन दिये और दो विकेट लिये थे.